किसानों के समर्थन में राप्रवयू ने देश व्यापी विरोध दिवस मनाया

राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन ने बुधवार को किसानों के समर्थन में ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 08:32 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 08:32 PM (IST)
किसानों के समर्थन में राप्रवयू ने देश व्यापी विरोध दिवस मनाया
किसानों के समर्थन में राप्रवयू ने देश व्यापी विरोध दिवस मनाया

संवाद सूत्र, भुरकुंडा : राष्ट्रीय प्रगतिशील वर्कर्स यूनियन ने बुधवार को किसानों के समर्थन में विरोध दिवस मनाया गया। इस दौरान शारीरिक दूरी का भी पालन किया गया। इसका नेतृत्व क्षेत्रीय सचिव जयनारायण बेदिया कर रहे थे। इस दौरान किसानों के समर्थन सरकार से मांग की गई कि लॉक डाउन व प्रकृति आपदा के कारण किसानों को हुए नुकसान को ले प्रति एकड़ 10 हजार रूपये मुआवजा देने, किसान समान निधि की राशि बढ़ाकर 18 हजार रूपये करने, डीजल की कीमत कम की जाये। मौके पर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष आरपी सिंह चंदेल, सुरेश कुमार, खगेश्वर मांझी, सिकरा मांझी, बिरसा मांझी, जतरू मांझी, गोपाल मांझी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी