10 हजार रुपये से अधिक बकाएदारों की कटी बिजली

संवाद सूत्र गोला(रामगढ़) गोला प्रखंड के बेटुलकला पंचायत के बंदरचुंआ में शनिवार को विद्युत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 08:17 PM (IST)
10 हजार रुपये से अधिक बकाएदारों की कटी बिजली
10 हजार रुपये से अधिक बकाएदारों की कटी बिजली

संवाद सूत्र गोला(रामगढ़) : गोला प्रखंड के बेटुलकला पंचायत के बंदरचुंआ में शनिवार को विद्युत कर्मियों ने छापेमारी अभियान चलाकर 12 लोगों के घर की बिजली काट दी। यह कार्रवाई दस हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वालों पर की गई। मौके पर विद्युत कर्मियों ने बिजली पोल पर चढ़कर तार को काट दिया। साथ ही बिल का भुगतान करने के बाद ही बिजली चालू करने की बात कही। इस दौरान बालेश्वर बेदिया, राधा बेदिया, शिबू बेदिया, शनिचर बेदिया, महादेव बेदिया, चेतलाल बेदिया, रामलाल बेदिया, रामहरी बेदिया, गोलक नाथ बेदिया, लालसाय बेदिया सहित अन्य लोगों की बिजली काटी गई। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि लाकडाउन के कारण अधिकतर लोगों की आर्थिक स्थित खराब है। वैसे में बिजली बिल चुकाने के लिए समय देना चहिए, न कि बिजली काटना चाहिए। इस अभियान में महेंद्र कुमार महतो, महावीर महतो, नवीन हेम्ब्रम, वशिष्ठ, दिनेश, संजू, सुधीर सहित अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी