करोड़ों का अस्पताल भवन हुआ अतिक्रमण मुक्त

वर्षों से करोड़ों की लागत से बनकर तैयार मुरपाकुजू स्थित।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:59 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:59 PM (IST)
करोड़ों का अस्पताल भवन हुआ अतिक्रमण मुक्त
करोड़ों का अस्पताल भवन हुआ अतिक्रमण मुक्त

संवाद सूत्र, कुजू/नयामोड़(रामगढ़):वर्षों से करोड़ों की लागत से बनकर तैयार मुरपा,कुजू स्थित अस्पताल के दिन फिरने को हैं। गुरुवार को मांडू प्रखंड का प्रशासनिक अमला मामले में काफी सक्रिय दिखा। बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता,प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक राम,डॉ. नितेश कुमार,अभियंता संतोष कुमार रवि सहित कई पदाधिकारी-कर्मी अस्पताल पहुंचे। यहां कुजू पुलिस की मौजूदगी में सर्वप्रथम अस्पताल परिसर में निर्मित स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बने आवासों पर अतिक्रमण कर रह रहे लोगों व संचालित आंगनबाड़ी केंद्र को मुक्त कराया गया। साथ ही भवन के अंदर के टूटे दरवाजे-खिड़की, पाइप लाइन, वायरिग आदि का जायजा लिया गया।अस्पताल परिसर को अतिक्रमणमुक्त कराए जाने के बाद बीडीओ ने इसे प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम को सुपुर्द किया।मौके पर डॉ. राम ने कहा कि सिविल सर्जन से आदेश प्राप्त कर अस्पताल के संबंध में आगे का निर्णय लिया जाएगा।वैसे उप स्वास्थ्य केंद्र कुजू को उक्त स्थल पर व्यवस्थित करने से क्षेत्र के लोग लाभान्वित होंगे। इस बाबत जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। वहीं टूट-फूट की मरम्मत के लिए अभियंता से प्राक्कलन तैयार करवा कर भेजा जाएगा, ताकि अस्पताल का संचालन सुचारू रूप से हो। उल्लेखनीय है कि एकीकृत बिहार के वक्त निर्मित उक्त अस्पताल के जर्जर होने के बाद पृथक झारखंड राज्य निर्माण के बाद करोड़ो की लागत से इसे वृहद रूप प्रदान किया गया था।लेकिन कई दशक बीत जाने के बावजूद न तो अस्पताल को अपनी शुरुआत नसीब हुई और न ही क्षेत्र के ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा ही मय्यसर हुई थी।जबकि सूबे के तत्कालीन स्वास्थ मंत्री व जिले के आला अधिकारी इसके शुभारंभ का कई बार कोरा आश्वासन दे चुके थे।लेकिन अब संभावना बनती दिख रही है कि उक्त अस्पताल भवन अपनी छांव में लोगों को स्वास्थ्य लाभ कराएगा।मौके पर रविकांत रवि,पंकज कुमार नंदन,मुखिया अशोक कुमार, संजीत कुमार दास,संतोष साहू,दीपक कुमार,ओपी के एएसआई आर के सिंह सदलबल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी