टाटा सेंटर हॉस्पिटल में में नेत्र जांच शिविर शुरू

संवाद सूत्र, वेस्ट बोकारो (रामगढ़): टाइटन आई केयर, रांची द्वारा दो दिवसीय निश्शुल्क नेत्र-जांच शिविर को शुभारंभ वेस्ट बोकारो स्थित टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल में शुक्रवार को हुआ। जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्घाटन टाटा स्टील के जीमए कोल संजय कुमार ¨सह ने शुक्रवार को राकोमसंघ वेस्ट बोकारो शाखा के अध्यक्ष मोहन महतो के साथ टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल के सभागार में किया। इस अवसर पर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के सीबी ग्रुप के चीफ बी.वी.सुधीर कुमार, मानव संसाधन के चीफ प्रवीण कुमार सिन्हा, वेस्ट बोकारो सेंट्रल अस्पताल के सीएमओ डॉ अशीष रॉय, अस्पताल की नेत्र-रोग विशेषज्ञ डा. शबरी पटवारी, टाइटन आई के सहायक मैनजर प्रोभाशीष साहा तथा टाटा स्टील के पदाधिकारियों, यूनियन के प्रतिनिधियों और टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं कर्मचारी उपस्थित थे। मौके पर जीएम कोल ने कहा कि टाटा स्टील अपने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 07:47 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 07:47 PM (IST)
टाटा सेंटर हॉस्पिटल में में नेत्र जांच शिविर शुरू
टाटा सेंटर हॉस्पिटल में में नेत्र जांच शिविर शुरू

वेस्ट बोकारो (रामगढ़): टाइटन आई केयर, रांची द्वारा दो दिवसीय निश्शुल्क नेत्र-जांच शिविर को शुभारंभ वेस्ट बोकारो स्थित टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल में शुक्रवार को हुआ। जांच शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर का उद्घाटन टाटा स्टील के जीएम कोल संजय कुमार ¨सह ने शुक्रवार को राकोमसंघ वेस्ट बोकारो शाखा के अध्यक्ष मोहन महतो के साथ टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल के सभागार में किया। इस अवसर पर टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के सीबी ग्रुप के चीफ बी.वी.सुधीर कुमार, मानव संसाधन के चीफ प्रवीण कुमार सिन्हा, वेस्ट बोकारो सेंट्रल अस्पताल के सीएमओ डॉ अशीष रॉय, अस्पताल की नेत्र-रोग विशेषज्ञ डा. शबरी पटवारी, टाइटन आई के सहायक मैनजर प्रोभाशीष साहा तथा टाटा स्टील के पदाधिकारियों, यूनियन के प्रतिनिधियों और टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं कर्मचारी उपस्थित थे। मौके पर जीएम कोल ने कहा कि टाटा स्टील अपने कार्य-क्षेत्र के समुदाय और अपने कर्मचारियों के हर प्रकार के स्वास्थ्य के प्रति न केवल ¨चता करती है बल्कि बेहतर से बेहतर चिकित्सा देने के लिए कृत संकल्पित रहती है। वहीं विशिष्ट अतिथि सह राकोमसंघ के अध्यक्ष ने कहा कि टाटा स्टील ने वेस्ट बोकारो के स्थापना काल से लोगों के वैकल्पिक रोजगार के अवसर देती रही है, साथ ही उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाओं को भी जन जन तक पहुंचाने में कामयाब रही है। दो दिवसीय इस शिविर मे विजन, कोलकाता के नेत्र विशेषज्ञ आंखों के पावर की जांच कर उचित चश्मे के बारे में बतायेंगे और साथ ही शिविर में लोग अपने चश्मे के पावर की जांच भी करवा सकते है।

chat bot
आपका साथी