ट्रक व कार की टक्कर में बाल-बाल बचे सवार

संवाद सूत्र गिद्दी(रामगढ़) गिद्दी-भुरकुंडा मार्ग के आफिसर कालोनी मोड़ पर मंगलवार की सुबह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 08:10 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 08:10 PM (IST)
ट्रक व कार की टक्कर में बाल-बाल बचे सवार
ट्रक व कार की टक्कर में बाल-बाल बचे सवार

संवाद सूत्र, गिद्दी(रामगढ़) : गिद्दी-भुरकुंडा मार्ग के आफिसर कालोनी मोड़ पर मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे कोयला लदा 12 चक्का ट्रक (जेएच19बी-6326)व मारुति ब्रेजा कार (जेएच01एम 1672) के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में ब्रेजा कार का दोनों एयर बेग खुल गया और कार सीधे गड्ढे में जा गिरी। हालांकि कार सवार चालक सह मालिक औरंगाबाद (बिहार) निवासी रंजीत सिंह, उनकी पत्नी अनिता देवी व पुत्र बिट्टू कुमार सिंह बाल-बाल बच गए। टक्कर मार कर भाग रहे कोयला लदा ट्रक का गुल्ला टूट जाने के कारण चालक-उपचालक वहां से कुछ दूर पर ट्रक को छोड़ कर भाग गए। ट्रक मगध, आम्रपाली से कोयला लेकर आनंदिता स्पंज फैक्ट्री जा रहा था। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं गिद्दी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। कार सवार रंजीत सिंह ने बताया कि उनकी सास का रांची रिम्स में आपरेशन होने वाला है। उन्हीं के पास औरंगाबाद से वे लोग कार से पत्नी व बच्चे के साथ मिलने रांची जा रहे थे। गिद्दी होते वे लोग भुरकुंडा रीवर साइड में चचेरे साले प्रमोद सिंह के घर जा रहे थे। साले को लेकर रांची रिम्स जाना था। इसी बीच जैसे ही गिद्दी आफिसर कालोनी मोड़ सड़क पर मुड़ा तो विपरीत दिशा से तेज गति से कोयला लदे ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया और भाग निकला। लोगों की मदद से हम सब कार से बाहर निकले। भगवान का शुक्र है कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। सभी बाल-बाल बच गए। लोगों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी