मातमी माहौल के बीच मना मुहर्रम का त्योहार

घाटो(रामगढ़): तुम मिटे, लेकिन तुम्हें मिटने न देंगे ऐ हुसैन, वो तुम्हारा काम था, और

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Sep 2018 09:33 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 09:33 PM (IST)
मातमी माहौल के बीच मना मुहर्रम का त्योहार
मातमी माहौल के बीच मना मुहर्रम का त्योहार

घाटो(रामगढ़): तुम मिटे, लेकिन तुम्हें मिटने न देंगे ऐ हुसैन, वो तुम्हारा काम था, और यह हमारा काम है। इन नारों के बीच शुक्रवार को कोयलांचल में मातमी माहौल के बीच त्याग व सत्य का संदेश देता मुहर्रम त्योहार अकीदत के साथ मनाया गया। इससे पूर्व गुरुवार की रात घाटो के राजीव नगर, सेन्ट्रल साइट, ड्राइवर हाट, बथानटांड़ सहित दाउद नगर, लईयो, परेज, भदवा, चैनपुर बैंकर, परसाबेड़ा, बुटबेड़ा आदि जगहों पर मुहर्रम के नौवीं तारीख को जुलूस के साथ ताजिया निकाला गया। तदोपरांत तमाम इमामबाड़ों पर फातिहा पढ़ी गयी। वही मुहर्रम के दसवीं शुक्रवार को भव्य रूप से कोयलांचल में गाजे-बाजे के साथ जुलुस निकाला गया। इस दौरान लोग पारंपरिक हथियारों से लैस होकर जमकर या हुसैन के नारे लगाए गए। खिलाड़ियों ने उक्त तमाम जगहों पर अपने-अपने हुनर दिखाया। जुलूस में एक से बढ़कर एक ताजिया आकर्षण का केन्द्र रहा। परेज व लईयो में खिचड़ा का भी वितरण किया गया। इस दौरान वेस्ट बोकारो पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही।

chat bot
आपका साथी