दुर्घटना में बेटे की पहले ही हो चुकी है मौत, अब पत्‍‌नी, दामाद व नाती भी काल कलवित

मांडू प्रखंड के बेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के सिरकाचैनपुर निवासी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 08:22 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 08:22 PM (IST)
दुर्घटना में बेटे की पहले ही हो चुकी है मौत, अब पत्‍‌नी, दामाद व नाती भी काल कलवित
दुर्घटना में बेटे की पहले ही हो चुकी है मौत, अब पत्‍‌नी, दामाद व नाती भी काल कलवित

संवाद सूत्र, वेस्ट बोकारो : मांडू प्रखंड के बेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के सिरका,चैनपुर निवासी गणेश पाठक के लिए गुरुवार काफी हृदयविदारक साबित हुआ। रामगढ़ के पटेल चौक पर गुरुवार को रांची से लौट रहे गणेश पाठक के दामाद, पत्नी व दुधमुहे नाती की मौत हो गई। दो ट्रेलर के बीच जिस कार में गणेश पाठक की पत्नी, दो बेटी, दामाद व नाती बैठे थे, वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गणेश पाठक का नाती पांच माह का अश्विनी त्रिवेदी समेत, 26 वर्षीय दामाद शैलेन्द्र त्रिवेदी, 45 वर्षीय पत्नी मंगला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गणेश पाठक की बड़ी पुत्री 20 वर्षीय महालक्ष्मी व 14 वर्षीया बेटी माधवी गंभीर रूप से घायल है। बड़े बेटे की पहले ही दुर्घटना में हो चुकी है मौत। रोते-बिलखते गणेश पाठक बार-बार कहते रहे मेरी तो दुनियां ही उजड़ गई, अब कैसे कटेगी जिदगी।

सिरका चैनपुर गांव में इस घटना को लेकर शोक की लहर छाई है। बताया गया कि वर्ष 1995 में सारूबेड़ा के पास गणेश पाठक की पहली पत्नी का पुत्र मुकेश पाठक की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद ग्रह नक्षत्रों के दुष्प्रभाव से अपने परिवार को बचाने तथा परिवार के दबाव में गणेश पाठक ने दूसरी शादी मंगला देवी से की थी। मंगला देवी से गणेश पाठक को दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। देर शाम तक गणेश पाठक की दोनों घायल पुत्री महालक्ष्मी और माधवी की स्थिति अति गंभीर बनी हुई है। गणेश पाठक और उनके परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

chat bot
आपका साथी