नए बस पड़ाव के पीछे लगेगी फल मंडी, छावनी परिषद ने जारी किया आदेश
नए बस पड़ाव के पीछे लगेगी फल मंडी, छावनी परिषद ने जारी किया आदेश
संवाद सहयोगी रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र में फल व्यवसाय करने वालों के लिए छावनी परिषद ने
Publish Date:Tue, 11 Aug 2020 09:51 PM (IST) Author: Jagran
संवाद सहयोगी, रामगढ़ : छावनी परिषद क्षेत्र में फल व्यवसाय करने वालों के लिए छावनी परिषद ने स्थान निर्धारित कर दिया है। अब शहर में फल दुकानदार यहां वहां दुकानें लगाकर फल नहीं बेच पाएंगे। इस आशय का आदेश छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी ने जारी कर दिया है। इसके तहत नए बस पड़ाव के पीछे की जगह को छावनी फल मार्केट के रूप में चिह्नित किया गया है। इसके लिए सर्वे का कार्य चल रहा है। अब फल मार्केट के अलावा छावनी क्षेत्र में अन्य जगह फल बेचना पूरी तरह से वर्जित रहेगा। इसके लिए 13 अगस्त को शाम पांच बजे से तक फल विक्रेताओं को परिषद कार्यालय में जानकारी साझा करने का निर्देश जारी किया गया है।