फ्लाई ओवर समिति की बैठक
फ्लाई ओवर समिति की बैठक
संवादसूत्र लपंगा लपंगा रेलवे क्रासिग के समीप मंगलवार को फ्लाई ओवर समिति की बैठक हुई। बै
Publish Date:Tue, 11 Aug 2020 09:46 PM (IST) Author: Jagran
संवादसूत्र, लपंगा : लपंगा रेलवे क्रासिग के समीप मंगलवार को फ्लाई ओवर समिति की बैठक हुई। बैठक में लपंगा रेलवे क्रासिग पर फ्लाई ओवर मामले में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही रेलवे प्रबंधन से रेलवे क्रासिग पर जल्द फ्लाई ओवर बनवाने की मांग की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रेम नाथ साहू व संचालन इमरान अंसारी ने किया। बैठक में पूर्व मुखिया जगदीश बेदिया, रईस आलम, मो. खालिद, बबलू, लालू, मुमताज आदि लोग मौजूद थे।