विदेश में रहते हुए समितियों को भिजवाई सहयोग राशि

संवाद सूत्र पतरातू थर्मल(रामगढ़) अपने धर्म व संस्कृति को सहेजने के उद्देश्य से पीटीपीएस हाई स्क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:52 PM (IST)
विदेश में रहते हुए समितियों को भिजवाई सहयोग राशि
विदेश में रहते हुए समितियों को भिजवाई सहयोग राशि

संवाद सूत्र, पतरातू थर्मल(रामगढ़): अपने धर्म व संस्कृति को सहेजने के उद्देश्य से पीटीपीएस हाई स्कूल के मैट्रिक 1986 बैच के छात्रों ने विदेश में रहते हुए अपनी सहयोग राशि पतरातू थर्मल के विभिन्न पूजा समितियों के पास भेजा है। इस संबंध में लोकल कॉर्डिनेटर अनिल शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सभी पूजा समितियों को आर्थिक कमी का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए यहां के छात्रों जिसमें मुख्य रूप से इंग्लैड में रह रहे विद्युत वर्मा, आबू धाबी में रहे रहे रमेश पाढ़ी, लक्सबर्ग में रह रहे प्रकाश जैन के अलावा देश के दूसरे राज्यों से संजय आनंद, पवन कुमार गुप्ता, अनिल पांडेय ने अपनी सहयोग राशि इक्कठा कर 57 हजार रुपये पूजा समितियों के बीच बांटे है। इसमें पंचमंदिर व श्रमकल्याण केन्द्र पूजा समिति को 15-15 हजार रुपये, जनतानगर पूजा समिति को 11 हजार रुपये, हनुमानगढ़ी व शाह कॉलोनी पूजा समिति को छह-छह हजार व न्यू मार्केट को 3301 रुपये की सहायता राशि भेजी गई है। सहयोग राशि इकट्ठा करने में अमरेन्द्र कुमार, राजेश सिंह व राजीव रंजन ने अपना सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी