कल तक अतिक्रमित रेल भूमि खाली करें : डीआरएम

संवाद सूत्र भुरकुंडा (रामगढ़) भुरकुंडा रेलवे स्टेशन का गुरुवार को रेलवे डीआरएम अनि।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:01 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:16 AM (IST)
कल तक अतिक्रमित रेल भूमि खाली करें : डीआरएम
कल तक अतिक्रमित रेल भूमि खाली करें : डीआरएम

संवाद सूत्र, भुरकुंडा (रामगढ़): भुरकुंडा रेलवे स्टेशन का गुरुवार को रेलवे डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस दौरान डीआरएम ने भुरकुंडा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा एवं प्रदूषण से बचाव को लेकर निर्माण हो रही चारदिवारी का निरीक्षण भी किया। साथ ही डीआरएम ने चारदिवारी निर्माण कार्य में लगी कंपनी को काम में और तेजी लाने की बात कही। उन्होंने कनीय अधिकारियों को भुरकुंडा रेलवे स्टेशन की भूमि पर अतिक्रमित कर बनाई गई दुकानों को कल तक और रेल भूमि को खाली कराने का निर्देश भी दिया। इस दौरान डीआरएम ने नवनिर्मित भुरकुंडा रेलवे स्टेशन की भवन, प्लेटफार्म, फूटओवर ब्रिज, रेलवे साइडिग आदि का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीआरएम ने बताया कि भुरकुंडा रेलवे स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज चढ़ने के लिए और सुविधाजनक होगी। फोरलेन सड़क से आने के बाद सीधे फूट ओवरब्रिज पर यात्री चढ़ कर स्टेशन की ओर जा पाएंगे। मौके पर मुख्य परिचालन प्रबंधक सीनीयर डीओएम पंकज कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

---

खुद से अपनी दुकान हटाने लगे हैं दुकानदार

भुरकुंडा रेलवे स्टेशन की भूमि पर अतिक्रमित कर बनाए गए दुकानें अब धीरे धीरे हटने लगी है। 15 दिनों का मोहलत खत्म होने से पहले ही दुकानदार अपने दुकानों को हटाने में लग गए हैं। बड़े ही मायूस से कई दुकानदार अपने दुकान का अधिकांश समान हटा चुके हैं। यहां करीब 90 से अधिक छोटे बड़े दुकाने हटेगी। इसमें चाय, होटल, किराना , सैलून, आदि छोटे बड़े दुकानें शामिल हैं। अतिक्रमित रेल भूमि को खाली कर यहां करीब पांच सौ मीटर से भी लंबी चारदिवारी का निर्माण कराया जा रहा है। चारदिवारी का निर्माण कार्य शुरू भी हो चुका है।

chat bot
आपका साथी