मीठे-मीठे भजनों के बीच दादी जी के हाथों में भक्तों ने रचाई मेहंदी

संवाद सहयोगी रामगढ़ श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट की ओर से शनिवार को दो दिवसीय दशम वार्षिक

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 10:46 PM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 10:46 PM (IST)
मीठे-मीठे भजनों के बीच दादी जी के हाथों में भक्तों ने रचाई मेहंदी
मीठे-मीठे भजनों के बीच दादी जी के हाथों में भक्तों ने रचाई मेहंदी

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : श्री मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट की ओर से शनिवार को दो दिवसीय दशम वार्षिक स्थापना महोत्सव का आयोजन दादी मंदिर परिसर में बड़े ही धूमधाम से शुरू किया गया। सुबह में पूरे विधिविधान के साथ दादी जी की पूजा की गई। दादी जी की प्रतिमा को आकर्षक रूप देकर सजाया गया। अपराह्न साढ़े तीन बजे से दादी जी के हाथों में मेहंदी लगाई गई। श्री मारवाड़ी महिला मंगल समिति की सदस्यों ने मीठे-मीठे भजनों के बीच दादी जी का गुणगान किया एवं दादी जी के हाथों में मेहंदी रचाई। शाम छह बजे से इस्कॉन मंदिर कोलकाता की ओर से ब्रह्मचारी राम माधव प्रभु एवं राज गोपीनाथ प्रभु ने भक्तों को अपनी मीठी आवाज से भजन सुनाते हुए झूमा दिया। साथ ही भगवत गीता पर बहुत ही ज्ञानवर्धक बातें कहीं और लोगों से आग्रह किया कि अपने धर्म के प्रति जागरूक रहें और भागवत गीता में कही गई बातों का अनुसरण भी करें। उसके बाद भजन संकीर्तन का कार्यक्रम शुरू किया गया। इसमें सैकड़ों धर्म प्रेमी शामिल हुए एवं महाआरती एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

--------

आज लगेगा दादी जी को छप्पन भोग

दादी मंदिर में सुबह दस बजे से गणेश पूजन के साथ दादी जी का मंगल पाठ शुरू किया जाएगा। मंगल पाठ करने के लिए कोलकाता के प्रसिद्ध गायक पंकज जोशी अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं। साथ ही दादी जी को छप्पन भोग प्रसाद एवं सवामणी भी लगाई जाएगी। दादी जी के दरबार को सजाने के लिए कोलकाता के प्रसिद्ध मालियों द्वारा दादी जी का सिगार किया गया है। सारे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। संध्या में महा आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ महोत्सव का समापन होगा।

chat bot
आपका साथी