लेवी मांगने वाले जेजेएमपी के दो सदस्य गिरफ्तार

संवाद सूत्र पतरातू थर्मल (रामगढ़) कोयला ंकारोबारी से लेवी मांगने के मामले में थाना पुलिस ने।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 07:53 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 06:17 AM (IST)
लेवी मांगने वाले जेजेएमपी के दो सदस्य गिरफ्तार
लेवी मांगने वाले जेजेएमपी के दो सदस्य गिरफ्तार

संवाद सूत्र, पतरातू थर्मल (रामगढ़) : कोयला ंकारोबारी से लेवी मांगने के मामले में थाना पुलिस ने क्षेत्र में सक्रिय उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो ने प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया। एसडीपीओ ने बताया कि पतरातू थाना अंतर्गत भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में बीते 13 अगस्त को एक कोयला ट्रांसपोर्ट मालिक को वाट्सएप कॉल के माध्यम से लेवी के लिए धमकी दी गई थी। उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के सदस्य सूरज सिंह नामक उग्रवादी द्वारा लेवी की मांग की गई थी। इसकी लिखित शिकायत पर कांड दर्ज किया गया था। अपराधियों की धरपकड़ के लिए पतरातू थाना प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल के नेतृत्व में टीम गठित कर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इसमें पुलिस ने घटना में संलिप्त जेजेएमपी के दो इंताफ अंसारी ऊर्फ जुगनू व केदार राणा दोनों बड़कागांव, डाडी कला निवासी को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त एक बजाज प्लसर मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया। इन दोनों उग्रवादियों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। छापेमारी दल में मुख्य रूप से भुरकुंडा ओपी प्रभारी रघुनाथ सिंह, बासल थाना प्रभारी आरएस तिवारी, सुभाष कांता अकेला, पतरातू थाना के प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर मंटू चौधरी समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी