फरार युवक-युवती को पुलिस ने किया बरामद, मामला दर्ज, गुरुवार को भेजा जाएगा जेल

संवाद सूत्र रजरप्पा(रामगढ़) दो दिन पूर्व लारीकलां निवासी एक व्यक्ति द्वारा रजरप्पा थाना में पकड लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 08:58 PM (IST)
फरार युवक-युवती को पुलिस ने किया बरामद, मामला दर्ज, गुरुवार को भेजा जाएगा जेल
फरार युवक-युवती को पुलिस ने किया बरामद, मामला दर्ज, गुरुवार को भेजा जाएगा जेल

संवाद सूत्र, रजरप्पा(रामगढ़) : दो दिन पूर्व लारीकलां निवासी एक व्यक्ति द्वारा रजरप्पा थाना में अलग समुदाय के युवक पर अपनी पुत्री को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया था। लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए युवक मो अफरीदी अंसारी पिता मो इस्माइल अंसारी को मंगलवार देर शाम को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। युवक से पूछताछ के बाद युवती को भी गांव से ही बरामद किया गया। इस बाबत रजरप्पा थाना प्रभारी बिपिन कुमार ने बताया कि लारी निवासी एक व्यक्ति द्वारा दूसरे समुदाय के युवक पर अपनी पुत्री को भगाने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद युवक युवती दोनों को बरामद कर लिया गया है। जिसके बाद गुरुवार को धारा 348, 323 व 366 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। वहीं युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। क्या है मामला

लारीकलां में एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा हिदू लड़की को भगाने का मामला सामने आया था। इसे लेकर युवती के पिता ने सोमवार को रजरप्पा थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसमे कहा गया था कि लारीकलां निवासी मो अफरीदी अंसारी पिता मो इस्माइल अंसारी मेरे घर के बाथरूम में घुस गया, जहां मेरी बेटी स्नान कर रही थी। जब इस बात की जानकारी मेरी पत्नी को मिली तो वह दौड़कर वहां पहुंची और बाहर से बाथरूम का दरवाजा बंद कर दिया। उस समय मैं कहीं बाहर था, फोन पर सूचना मिलते ही घर पहुंचा। तब तक अफरीदी बाथरूम का दरवाजा तोड़कर मेरी बेटी को साथ लेकर भागने लगा। जब हमलोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया तो वह हमलोगों को धक्का देकर वहां से भागने में सफल रहा। उनका कहना है कि इससे पूर्व भी 21 मार्च 2020 को भी युवक द्वारा मेरी पुत्री को भगाकर ले गया था, जिसे पुलिस द्वारा पकड़कर लाया गया था और दोनों को समझा-बुझाकर छोड़ दिया गया था।

chat bot
आपका साथी