गर्मी आते ही पानी छूटने लगते हैं पसीने

विवेक लहेरी़ चितरपुर(रामगढ़) चितरपुर प्रखंड के क्षेत्र में गर्मी की दस्तक के साथ ही नदी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 06:19 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 06:19 PM (IST)
गर्मी आते ही पानी छूटने लगते हैं पसीने
गर्मी आते ही पानी छूटने लगते हैं पसीने

विवेक लहेरी़, चितरपुर(रामगढ़):

चितरपुर प्रखंड के क्षेत्र में गर्मी की दस्तक के साथ ही नदी-नाला तालाब सूखने लगे हैं। वहीं प्रखंड के दर्जनों चापानल खराब हो चुके है। जिसे देखने वाला कोई नहीं है। कुआं-चापाकल का जलस्तर भी नीचे की ओर हो गया है। इससे क्षेत्र के लोगो को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के राजाबंध मठवा स्कूल के समीप लगे चापानल भी पिछले एक साल से खराब है। ग्रामीणों का कहना है कि मुखिया, वार्ड सदस्य तथा अधिकारियों को इस संबंध में कई बार जानकारी दी गई पर किसी ने इस समस्या को संज्ञान में लेना जरूरी नहीं समझा। इससे हमलोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। नाला में भी अभी से बहाव रुकने लगा है। क्षेत्र का तापमान अभी मात्र 40 डिग्री सेल्सियस ही पहुंचा है। इस स्थिति में अभी से चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांव जिस तरह जल संकट से जूझ रहे है। आने वाले महीने में पानी को लेकर और भी हाहाकार की स्थिति पैदा कर सकती है। इसे लेकर लोगों में अभी से पानी की चिता सताने लगा है। इधर चितरपुर निवासी पार्वती देवी का कहना है की अभी पूरी गर्मी शुरू भी नही हुई है कि हमलोगों को पीने के पानी की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, यहां सिर्फ देखने के लिए ही कुंवा ओर चापानल है लेकिन पानी देने के नाम पर सूखा ही रहता है। घर से दूरदराजब जाकर पानी ढोना पड़ता है। या फिर किराए पर टैंकर मंगवाकर प्यास बुझानी पड़ रही है।।

chat bot
आपका साथी