बिहार को दशा व दिशा देने में मील का पत्थर साबित हुए थे श्री बाबू : रवींद्र राय

जागरण संवाददाता रामगढ़ अशेश्वर सिंह ब्रह्मर्षि धर्मशाला रामगढ़ के तत्वावधान में रविवार को हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 09:05 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 09:05 PM (IST)
बिहार को दशा व दिशा देने में मील का पत्थर साबित हुए थे श्री बाबू : रवींद्र राय
बिहार को दशा व दिशा देने में मील का पत्थर साबित हुए थे श्री बाबू : रवींद्र राय

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : अशेश्वर सिंह ब्रह्मर्षि धर्मशाला रामगढ़ के तत्वावधान में रविवार को एकीकृत बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डा श्रीकृष्ण सिंह उर्फ श्री बाबू की जयंती मनाई गई। इसका उद्घाटन पूर्व सांसद डा रविद्र कुमार राय व मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी ने श्री बाबू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया। अध्यक्षता ब्रह्मर्षि समाज रामगढ़ के अध्यक्ष रविद्र प्रसाद शर्मा व मंच संचालन डा संजय सिंह ने किया। स्वागत भाषण संरक्षक सीपी संतन ने दिया। मौके पर पूर्व सांसद डॉ रविद्र नेपहले धर्मशाला के मुख्य द्वार का विधिवत उद्घाटन किया। मौके पर उन्होंने किा कि श्री बाबू एक ऐसे महान विभूति थे जो बिहार को दशा और दिशा देने में मील का पत्थर साबित हुए थे। उनके कुशल नेतृत्व में शासन प्रशासन के साथ समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर बिहार के लोकतांत्रिक व्यवस्था में अग्रणी भूमिका काबिले तारीफ है। चाहे वह छात्र आंदोलन की बात हो या किसान आंदोलन की बात हो या समाज के किसी समस्या से जुड़े हुए समाधान की चिता करते हुए कृषि और उद्योग के समुचित विकास के लिए बिहार को आधुनिक बिहार बनाने में उनकी कोई सानी नहीं है। विधायक ममता देवी ने कहा कि श्री बाबू के पद चिन्हों पर चलकर समाज के उत्थान और झारखंड के विकास में अपना योगदान देने की आज जरूरत है। समारोह को प्रो केके शर्मा, प्रकाश मिश्रा, रामपुकार शर्मा, जय नंदन शर्मा, मुन्ना पासवान, दरोगा राय नवल किशोर सिंह व राजकुमार चौधरी ने भी संबोधित किया। मौके पर विभन सिंह, अशोक सिंह संत सिंह, अनमोल कुमार सिंह, सुरेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश सिंह, वीरन सिंह, परमानंद सिंह, राम पदार्थ सिंह, रामप्रवेश सिंह, उमेश सिंह, दिलीप सिंह, मनोज सिंह, मनोज राय सहित अनेक लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी