बरलंगा में छात्र की आंख फोड़ने के मामले की जांच करने पहुंचे बीडीओ

संवाद सूत्र बरलंगा(रामगढ़) गोला प्रखंड क्षेत्र के राज्यकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरगडीह में म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:54 PM (IST)
बरलंगा में छात्र की आंख फोड़ने के मामले की जांच करने पहुंचे  बीडीओ
बरलंगा में छात्र की आंख फोड़ने के मामले की जांच करने पहुंचे बीडीओ

संवाद सूत्र, बरलंगा(रामगढ़) : गोला प्रखंड क्षेत्र के राज्यकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरगडीह में मंगलवार को पारा शिक्षक कर्पूरी प्रमाणिक द्वारा एक छात्र विवेक करमाली को होमवर्क नहीं कर के आने पर छड़ी से पिटाई करने के दौरान छड़ी का एक भाग टूटकर आंख में लगकर घायल होने के मामले में बुधवार को मामले का संज्ञान लेने हुए गोला बीडीओ संतोष कुमार व बीइइओ महावीर पासवान ने की जांच की। बीडीओ ने मामले की जांच कर रिपोर्ट उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक को दी जाएगी। इसके बाद शिक्षक पर कार्रवाई होगी। हालांकि बीडीओ ने स्पष्ट कहा है कि प्रथम ²ष्टया देखने पर प्रतीत होता है कि पारा शिक्षक के हाथ में छड़ी थी। लेकिन पूरी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इलाज की समुचित व्यवस्था आरोपित पारा शिक्षक को वहन करनी होगी। वर्तमान में घायल छात्र रांची के एक प्राइवेट नेत्र अस्पताल में इलाजरत है।बीडीओ ने उपस्थित शिक्षकों से आगे इस तरह की घटना से बचने की हिदायत दी। बीडीओ ने घटना को लेकर स्कूल के छात्र-छात्राओं से भी पूछताछ की। इस क्रम में वर्ग में मात्र 11 बच्चों के उपस्थिति पर पूछा गया तो बच्चों व शिक्षकों ने बताया कि घटना के बाद छात्र- छात्राएं डरे हुए हैं। इस कारण क्लास में उपस्थिति कम हुई है।मौके पर सरगडीह मुखिया कपलेश्वर महतो,उप-प्रमुख प्रभाष प्रकाश सिंह,पंकज कुमार गुप्ता,एवं ग्रामीण उपस्थित थे। बीडीओ ने विद्यालय में लाइट,पंखा व पेयजल लगाने का मुखिया को निर्देश दिया

बीडीओ संतोष कुमार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरगडीह पहुंचने के बाद स्कूल के हालत देखकर मुखिया कपिलेश्वर महतो को वर्ग में पंखा, लाइट,व स्कूल परिसर में पेयजल की समुचित सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओं के बीच चोकलेट का वितरण किया।

chat bot
आपका साथी