बहन को विदा किए हेमंत सोरेन, छलक उठे आंसू

संवादसूत्र बरलंगा(रामगढ़) सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी चचेरी बहन बहन आशा सोरेन को बुधवार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 07:22 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 07:22 PM (IST)
बहन को विदा किए हेमंत सोरेन, छलक उठे आंसू
बहन को विदा किए हेमंत सोरेन, छलक उठे आंसू

संवादसूत्र, बरलंगा(रामगढ़) : सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी चचेरी बहन बहन आशा सोरेन को बुधवार को विदा किया। विदा करते समय मुख्यमंत्री के आंसू छलक उठे। मंगलवार की रात पूरे पारंपारिक रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न हुआ। देर रात बोकारो के बालीडीह स्थित झोपड़ों गांव से नेमरा में बरात पहुंची। 20 वाहनों के काफिले के साथ बरात पहुंची थी। रात को संथाली परंपरा के मुताबिक विवाह रस्म पूरी होने के बाद बुधवार की सुबह को हेमंत सोरेन ने अपनी बहन को ससुराल जाने के लिए भावभीनी विदाई दी। इसके बाद दोपहर तक घर पर आए मेहमानों को विदाई देने के बाद दिन को दो बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नेमरा से रांची के लिए रवाना हो गए। विवाह समारोह में सीएम हेमंत सोरेन के पिता एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, भाई विधायक बसंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन, मां रूपी सोरेन, सहित घर के अन्य परिजन एवं रिश्तेदार शामिल हुए। मुख्यमंत्री के कई रिश्तेदार पड़ोसी राज्य बंगाल एवं ओडिशा से भी शामिल हुए। इधर, शादी समारोह के दौरान मुख्यमंत्री के वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने को ले रामगढ़ डीसी माधवी मिश्रा एवं एसपी प्रभात कुमार सहित जिला प्रशासन की टीम मंगलवार सुबह से ही मुस्तैद रही। नेमरा में आंगनबाड़ी भवन के समीप हेलीपैड का निर्माण कराया गया था। हालांकि राज्यपाल एवं अन्य मंत्री, विधायक एवं अन्य वीवीआईपी सड़क मार्ग से ही नेमरा पहुंचे थे। अधिकारियों ने वाहनों के पार्किंग स्थल, विवाह मंडप, पंडाल आदि व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखा था। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पुलिस कर्मियों के ठहरने के अलावे सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखा था। राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री सहित अन्य वीवीआईपी तथा वीआईपी की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के जवानों की तैनाती की गई थी।

chat bot
आपका साथी