नेमरा में गूंजी शहनाई, सीएम ने किया बरातियों का स्वागत

संवाद सूत्र बरलंगा(रामगढ़) नेमरा गांव में चारों तरफ उत्साह था। शहनाई गूंज रही थी। पं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 08:09 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 08:09 PM (IST)
नेमरा में गूंजी शहनाई, सीएम ने किया बरातियों का स्वागत
नेमरा में गूंजी शहनाई, सीएम ने किया बरातियों का स्वागत

संवाद सूत्र, बरलंगा(रामगढ़) :

नेमरा गांव में चारों तरफ उत्साह था। शहनाई गूंज रही थी। पंडाल सजे थे। पारंपरिक वाद्य भी बज रहे थे। मौका ही ऐसा था। सीएम हेमंत सोरेन की चचेरी बहन आशा सोरेन की शादी की थी। समारोह में शामिल होने मंगलवार को सूबे के राज्यपाल रमेश बैस, मुख्य न्यायाधीश डा. रवि रंजन सहित राज्य भर के आला अधिकारी, मंत्री, विधायक, पक्ष-विपक्ष के नेता शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। संथाली परंपरा व रीति-रिवाज के शादी की रस्में हुई। देर रात को बोकारो जिले के बालाडीह स्थित झोपड़ो गांव से बरात आई। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद ही बरातियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री के पिता राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, भाई विधायक बसंत सोरेन, माता रूपी सोरेन व पत्नी कल्पना सोरेन ने भी सभी बरातियों का स्वागत किया।

अपराह्न के बाद राज्यपाल रमेश बैस व झारखंड के मुख्य न्यायाधीश शादी समारोह में शामिल होने सीएम के पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने स्वयं ही राज्यपाल व मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया। राज्यपाल व मुख्य न्यायाधीश ने मुख्यमंत्री की बहन आशा सोरेन को सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व नेमरा पहुंचते ही राज्यपाल रमेश बैस को रामगढ़ जिला-प्रशासन ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्यमंत्री के बहन की शादी के अवसर पर नेमरा गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है। आकर्षक साज-सज्जा, लाइटिग के साथ-साथ नेमरा गांव में गाड़ियों की पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। शादी के दिन नेमरा तथा आसपास के ग्रामीण काफी उत्साहित नजर आए। नेमरा पहुंचे मेहमानों ने हेमंत सोरेन से भेंटकर उन्हें इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते रहे। सुबह से ही मुख्यमंत्री व उनकी पत्नी कल्पना सोरेन सहित परिवार के अन्य सदस्यगण शादी समारोह के अवसर पर सभी रस्मो- रिवाज को पारंपरिक ढंग से निभाते दिखे। सुबह से ही मुख्यमंत्री के नेमरा स्थित पैतृक घर पर मेहमानों का आने-जाने का तांता लगा हुआ है। दोपहर में ही राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, राजमहल के सांसद विजय हांसदा, विधायक ममता देवी, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, डीजीपी नीरज सिन्हा, ऊर्जा सचिव अविनाश कुमार, सचिव सुनील कुमार के अलावा राज्य के वरीय अधिकारियों में प्रवीण टोप्पो, अबू बकर सिद्दीकी, रांची के उपायुक्त रांची छवि रंजन, लातेहार के उपायुक्त अबू इमरान, हजारीबाग के डीआइजी नरेंद्र कुमार सिंह, रामगढ़ उपायुक्त माधुरी मिश्रा, एसपी प्रभात कुमार के अलावा राज्य भर के कई आला अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी