अलग दिखेगा रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र का नजारा

तारकेश्वर महतो रजरप्पा(रामगढ़) कोरोनाकाल के कारण सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:53 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:53 PM (IST)
अलग दिखेगा रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र का नजारा
अलग दिखेगा रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र का नजारा

तारकेश्वर महतो, रजरप्पा(रामगढ़) : कोरोनाकाल के कारण सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर को पर्यटन और धार्मिक नक्शे पर लाने की योजना धीमी है, लेकिन जल्द ही यह रफ्तार पकड़ेगी। तब यहां का नजारा कुछ और होगा।

200 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाएं

नए वर्ष 2022 में सबकुछ ठीकठाक रहा तो मंदिर प्रक्षेत्र का नजारा बदल जाएगा। झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग 200 करोड़ से ज्यादा रुपए खर्च कर योजनाओं को जमीन पर उतार रही है। इस राशि से छिन्नमस्तिका मंदिर प्रक्षेत्र का परि²य बदलने की योजना है, ताकी देश प्रदेश के श्रद्धालु और पर्यटकों के साथ विदेश सैलानियों को भी आकर्षित किया जा सके।

जारी है 79.18 का फोरलेन निर्माण

बोकारो जिले से रजरप्पा को जोड़ने के लिए लगभग 16.51 करोड़ रुपये की लागत से पथ निर्माण विभाग की योजना एवं कुमार एंड राय कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा दामोदर नदी पर हाइब्रिज बनाया गया है। पुल का निर्माण पूरा हो जाने से बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़कीपुन्नू का आदिवासी बहुल टोला घघरी सहित महुआटांड़ क्षेत्र के 11 पंचायतों के ग्रामीणों में तो भारी खुशी है। लगभग 79.18 करोड की लागत से चितरपुर ओवरब्रिज से रजरप्पा मंदिर तक 10.139 किमी फोरलेन सड़क का निर्माण का कार्य भी अंतिम चरण में है।

--

-शॉपिग कॉम्प्लेक्स के अलावे गेस्ट हाउस और प्रशासनिक भवन बढ़ा रहा है रजरप्पा की सुंदरता

-पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र में स्थापित किया गया पुलिस ओपी

- छिन्नमस्तिका मंदिर में विद्युत आपूर्ति के लिए सब स्टेशन बना

- बोकारो जिले को रजरप्पा मंदिर से जोड़ने के लिए हाइब्रिज बनकर तैयार।

- छिन्नमस्तिका मंदिर में भव्य प्रवेशद्वार बनकर तैयार

- मुख्य मंदिर में प्रवेश के लिए लाखों की लागत से बना क्यू सेंटर

-सुरक्षा के लिए वॉच टावर, भव्य साधना केंद्र भी यहां हो चुका है तैयार

आगे की योजनाएं

मंदिर परिसर में पथ निर्माण विभाग द्वारा 30 करोड़ की लागत से बनने वाली पेड्रीम ब्रिज अधूरा, भैरवी और दामोदर नदीं में दोनों नदियों में झूला पुल बनाने की घोषणा राज्य सरकार ने की थी।

करीब 1.50 करोड़ की लागत से रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र के दूसरे छोर पर हेलीपैड निर्माण का कार्य भूमि विवाद के कारण लटका है।

मंदिर प्रक्षेत्र के गोला, रजरप्पा व बोकारो जिले के सीमाने पर तीन अलग बस स्टैंड बनाने की योजना है।

मंदिर प्रक्षेत्र में 700 दुकान बनाकर दुकानदारों को बसाया जाएगा। इस योजना पर भी आगे काम होगा।

भेड़ा नदी के किनारे घाट के अगल बगल बनेगा पैदल पथ।

पूरे मंदिर प्रक्षेत्र में विद्युतिकरण कर चकाचक किया जाएगा।

---

जैसे ही सिद्धपीठ रजरप्पा छिन्नमस्तिका मंदिर का विकास की गति को रफ्तार पकड़ा, वैसे ही कोरोना के कारण लॉकडाउन हो गया। इसका असर विकास योजनाओं पर भी पड़ गया है। विकास की गति धीमी हो गई है, उम्मीद है कि जल्द ही बचा हुआ कार्य राज्य सरकार पूरा करेंगे।

शुभाशीष पंडा

पुजारी, छिन्नमस्तिका मंदिर।

chat bot
आपका साथी