सुस्त कोरोना जांच की रफ्तार, 9000 से अधिक जांच रिपोर्ट लंबित

जागरण संवाददाता रामगढ़ विदेशों में कोरोना वायरस के नए बैरिएंट मिलने के बाद अब जिले मे

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:24 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:24 PM (IST)
सुस्त कोरोना जांच की रफ्तार, 9000 से अधिक जांच रिपोर्ट लंबित
सुस्त कोरोना जांच की रफ्तार, 9000 से अधिक जांच रिपोर्ट लंबित

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : विदेशों में कोरोना वायरस के नए बैरिएंट मिलने के बाद अब जिले में फिर से कोरोना वायरस के फैलने को लेकर चिता बढ़ गई है। कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिता व्यक्त करते हुए सभी को सावधान रहने की सलाह दी है। ऐसे में अब फिर से कोरोना से बचाव के लिए सभी को सावधानी बरतनी होगी। वर्तमान में जिले के लोग कोरोना को पूरी तरह से भूल गए हैं। अब नहीं के बराबर लोग अपने चेहरे पर मास्क लगा रहे हैं। हालांकि जिले में कोरोना से बचाव को लेकर लगातार टीकाकरण जारी है। वहीं जिले में कोरोना जांच की गति बिल्कुल धीमी हो गई है। वर्तमान में प्रतिदिन 700 से 800 लोगों की ही कोरोना जांच हो रही है। जबकि जांच रिपोर्ट मिलने में 15-15 दिनों का समय लग रहा है। एक माह पहले तक जिले दो हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो रही थी। अभी भी 9695 लोगों का जांच रिपोर्ट लंबित चल रहा है। हजारीबाग व रांची से आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट मिलने में देरी, जिले में ट्रूनेट जांच के लिए वीटीएम व रैपिड किट की कमी के कारण भी कोरोना जांच करने में स्वास्थ्य विभाग को परेशानी हो रही है। जिले में अभी तक चार लाख 35 हजार 350 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। इनमें से मात्र 13939 लोग ही सक्रिय मिल हैं। जिले में अब तक कोरोना से 196 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमित केवल एक मरीज ही कोविड केयर सेंटर में भर्ती है। वहीं जिले में कोविड टीकाकरण ने रफ़्तार पकड़ लिया है। इस माह नवंबर में अभी तक 47 हजार लोगों ने कोविड के पहला व दूसरा डोज को दिया जा चुका है। अभी तक जिले में सात लाख 46 हजार 809 लोगों को कोरोना का टीकाकरण किया जा चुका है।

--

कोरोना से बचाव के लिए सावधानी जरूरी, वैक्सीन जरूर लगाएं : डा स्वराज

सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सा पदाधिकारी सह जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा स्वराज ने कहा कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतना बहुत ही जरूरी है। बाहर निकले से मास्क जरूर पहनें। भीड़-भाड़ से बचना भी होगा। साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी लोग वैक्सीन जरूर लगाएं। जो लोग पहला डोज ले चुके हैं। वे दूसरा डोज समय पर जरूर ले लें। डा स्वराज ने कहा कि ट्रूनेट जांच के लिए वीटीएम किट व रैट जांच के लिए अभी किट की कमी है। इसलिए जांच की रफ्तार कुछ कम है। एक-दो दिनों में जिले में फिर से कोरोना जांच की गति को बढ़ा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी