स्पीड ब्रेकर के पास ट्रक व ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त

जांस रामगढ़ नेशनल हाइवे के चुटूपालू घाटी दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में बदल गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:45 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:45 PM (IST)
स्पीड ब्रेकर के पास ट्रक व ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त
स्पीड ब्रेकर के पास ट्रक व ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त

जांस, रामगढ़, : नेशनल हाइवे के चुटूपालू घाटी दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में बदल गया है। चार दिन पहले यहां स्पीड ब्रेकर लगा दिया गया है। इसके बाद से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। यहां एनएचएआइ द्वारा लगाए गए स्पीड ब्रेकर में छह दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। मंगलवार की रात स्पीड ब्रेकर के पास आते ही एक माल लदा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जबकि बुधवार की दोपहर रांची की ओर से आ रहे एक ट्रेलर (एनएल01एन-7395) स्पीड ब्रेकर के पास अनियंत्रित होकर आगे चल रहे एक आटो व एक बाइक को चपेट में लेते हुए पलट गया। घटना में बाइक व आटो पर सवार चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को एनएचएआइ व पुलिस की टीम ने इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।

बताया गया कि अवैज्ञानिक तरीके से बनाए गए चुटूपालू घाटी फोरलेन में रांची की ओर से आने वाले वाहनों का स्पीड 100 किमी हो जाती है। इसमें खासकर भारी वाहनों का ब्रेकफेल होकर दुर्घटना होने की शिकायत लगातार होती रही है। एक साल पहले यहां लगातार हो रहे दुर्घटनाओं के बाद ब्लैक स्पॉट में लगे स्पीड ब्रेकर को एनएचएआई ने हटा दिया था। इसके बाद यहां काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई थी। एक साल के दौरान ब्लैक स्पॉट घोषित गंडके मोड़ के पास औसतन महीने में एक-दो भारी वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहे। इस दौरान यहां किसी की भी जान नहीं गई। हालांकि इस वर्ष के जनवरी से लेकर अक्टूबर माह तक हुई चुटूपालू घाटी से लेकर रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र के फोरलेन में हुई दुर्घटनाओं ने 121 लोगों की जानें गई। कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

chat bot
आपका साथी