कांग्रेस नेता की हत्या से कोयलांचल में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

संवाद सूत्र भुरकुंडा/भदानीनगर (रामगढ) सहारा इंडिया बैंक के सेक्टर मैनेजर व कांग्रेस हत्या से सनसनी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:25 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:25 PM (IST)
कांग्रेस नेता की हत्या से कोयलांचल में दहशत, जांच में जुटी पुलिस
कांग्रेस नेता की हत्या से कोयलांचल में दहशत, जांच में जुटी पुलिस

संवाद सूत्र, भुरकुंडा/भदानीनगर (रामगढ): सहारा इंडिया बैंक के सेक्टर मैनेजर व कांग्रेस नेता कमलेश नारायण शर्मा की हत्या से भुरकुंडा कोयलांचल मे सनसनी फैल गई है। अपराधियो ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया उससे साफ जाहिर होता है कि अपराधी कमलेश शर्मा के घर के भौगोलिक स्थिति से पूरी तरह से वाकिफ थे। कमलेश्वर शर्मा कहां सोते है कैसे रहते है सबकुछ पता था। यही कारण रहा कि अपराधी पीछे के रास्ते से घुसे खिड़की का ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे। घटना को अंजाम देने के बाद आराम से चलते बने। संभावना जताई जा रही है कि अपराधियों की संख्या दो या दो से अधिक होगी और मिलकर घटना को अंजाम दिया होगा। अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के लिए पहले घर की रेकी भी की होगी। वहीं घटना की जांच मे भुरकुंडा, भदानीनगर थाना के साथ साथ कई थानो की पुलिस को लगाया गया है। पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी, पतरातू पुलिस निरीक्षक लिलेश्वर महतो, भुरकुडा थाना प्रभारी अजीत भारती, भदानीनगर ओपी प्रभारी सोनू कुमार के साथ साथ फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है। इस दौरान बारीकी से खिडकी रड और आसपास के स्थल का मुआयना किया गया । कमलेश नारायण शर्मा का पोस्टमार्टम के बाद शनिवार शाम सौंदा दुमुहानी श्मशान घाट पर दाह संस्कार किया गया। दाह संस्कार मे बडी संख्या लोग शामिल हुए। सहारा इंडिया बैंक हत्या के विरोध मे रहा बंद

कमलेश की हत्या से सहारा परिवार से जुडे लोग भी सकते मे है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या मे सहारा से जुडे लोग उनके घर पर पहुँचे। सहारा कर्मियों मे भी घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है। वहीं सहारा इंडिया भुरकुंडा शाखा सहित इस सेक्टर से जुडे अन्य ब्रांच शनिवार को हत्या के विरोध में बंद रहा है। सुबह हाजिरी बनाने और शोक व्यक्त करने के बाद शाखा को बंद कर दिया गया।

भाई ने दर्ज कराया मामला

मामले पर कमलेश शर्मा के भाई के लिखित आवेदन पर भुरकुंडा थाना मे हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस कमलेश नारायण शर्मा की किसी के साथ पुरानी रंजिश को भी खंगाल रही है। इसके अलावा हत्या के पीछे क्या सहारा इंडिया से जुडे हो सकते हैं। इस पर भी जांच कर रही है। पुलिस सेंट्रल सौंदा मे लोकल स्तर पर रंजीश को लेकर अधिक फोकस और जांच कर रही है। अपराधी जल्द पकडे जाएंगे :एसपी

रामगढ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे । एसपी ने घटनास्थल का मुआयना भी किया। मौके एसपी ने पत्रकारों को बताया कि प्रारंभिक जांच में ये पूरी तरह से हत्या का मामला है। हत्या किन कारणों से हुई और किन अपराधियों ने की है। इसकी जांच चल रही है। सच्चाई जल्द सामने होगी और अपराधी पकड़े जाएंगे। विधायक अंबा प्रसाद भी पहुंच ली जानकारी

बडकागांव विधानसभा की विधायक अंबा प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंची । विधायक ने पुलिस को जल्द से जल्द मामले के उछ्वेदन का निर्देश दिया। इस दौरान विधायक ने कमलेश नारायण शर्मा के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस भी बढाया। हत्या से रूवजनों का रो रो कर बुरा हाल है। परिजनो के आंसू रूकने का नाम नही ले रहे है। परिवार के लोग दहाड़ मार मार कर रो रहे है। मोहल्ले मे भी गम का माहौल छाया हुआ है।

--

पुलिस ने सेंट्रल सौंदा के कई लोगों को लिया हिरासत में

पुलिस ने कई जगह छापामारी की है। छापामारी कर सेंट्रल सौंदा के कई लोगो को हिरासत मे भी लिया गया है। हिरासत मे लिए लोगों से पुलिस कडाई से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने कमलेश शर्मा के घर के कालोनी क्षेत्र से भी कुछ लोगो को हिरासत मे लिया है। बताया जाता है कि हिरासत मे लिए गए लोगो मे से कुछ का आपराधिक इतिहास रहा है। साथ ही हत्या के केस मे पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस कमलेश नारायण शर्मा की पत्नी चंचला के होश मे आने और उनका बयान का भी इंतजार कर रही है।

chat bot
आपका साथी