दो करोड़ का माल घपला कर लापता युवक की खोजबीन जारी

जागरण संवाददाता रामगढ़ शहर के प्रतिष्ठित बिहार ट्रेडिग नामक प्राइवेट फर्म से करीब दो करोड का घपला कर लापता हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 07:40 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 07:40 PM (IST)
दो करोड़ का माल घपला कर लापता युवक की खोजबीन जारी
दो करोड़ का माल घपला कर लापता युवक की खोजबीन जारी

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : शहर के प्रतिष्ठित बिहार ट्रेडिग नामक प्राइवेट फर्म से करीब दो करोड़ रुपये के माल(रिफाइन) का घपला कर लापता होने वाले शहर के युवक शशि शर्मा की खोजबीन जारी है। मामले को लेकर रामगढ़ थाने में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर गत 17 सितंबर से लापता होने के शशि शर्मा सात दिनों बाद भी बरामद नहीं हो सकता है। पुलिस ने बुधवार को बोकारो के एक होटल के के बाहर से लावारिस युवक की स्कूटी बरामद किया है। विश्वकर्मा पूजा के दिन वह पूजा कराने के बहाने स्कूटी लेकर अपने घर बिजुलिया, मिलॉनी क्लब मुहल्ले से बाहर निकला था। बताया गया कि लापता होने के तीन दिन बाद 20 सितंबर को लापता युवक शशि शर्मा का मोबाइल कुछ देर के लिए ऑन हुआ था। इसके बाद लगातार उसका मोबाइल बंद रहा है। जांच-पड़ताल के दौरान व मोबाइल ट्रेकिग के दौरान युवक का मोबाइल का लोकेशन दादर रेलवे स्टेशन मुंबई के आसपास मिला है। मामले में दोनों ओर से रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। लापता होने के पांच दिनों के बाद घर में सुसाइडल नोट मिलने के बाद लापता युवक व बिहार ट्रेडिग नामक प्राइवेट फर्म के मैनेजर शशि शर्मा के भाई संतोष शर्मा के लिखित शिकायत पर रामगढ़ थाने में बिहार ट्रेडिग के मालिक नंद किशोर गुप्ता व सचिन अग्रवाल के विरुद्ध कांड संख्या 277/21 धारा 306/365 भादवि के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं बिहार ट्रेडिग कंपनी के मालिक नंद किशोर गुप्ता के आवेदन पर रामग़ढ़ थाना कांड संख्या 270/21 धारा 420/409 व 120बी भादवि के तहत लापता युवक शशि शर्मा के विरुद्ध प्राथमकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में लापता युवक शशि शर्मा पर अडानी बिलमार्क कंपनी के करीब दो करोड़ रुपये के फा‌र्च्यून रिफाइन का घपला करने का आरोप लगाया गया है। मामले में अडानी बिलमार्क कंपनी प्रबंधन की ओर से भी लापता युवक शशि शर्मा के विरुद्ध कंपनी के माल को गबन करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। इधर बिहार ट्रेडिग कंपनी के मालिक नंद किशोर गुप्ता ने पुलिस से मामले की जांच कर कंपनी के एजेंसी के करीब दो करोड़ रुपये के माल का गबन करने वाले शशि शर्मा पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा है कि पूरे परिवार के साथ मिलकर उसने इस घटना को अंजाम दिया है। मामला पूरी तरह से संदिग्ध है। रामगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार महतो ने बताया कि घटना को लेकर अनुसंधान जारी है। मामले को लेकर दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। लापता युवक को पुलिस जल्द ही बरामद कर लेगी।

chat bot
आपका साथी