वेस्ट बोकारो 730 लोगों का एक दिन में हुआ टीकाकरण

संवाद सूत्र वेस्ट बोकारो (रामगढ़) कोविड-19 पर जागरूकता लाने और समुदाय के अधिक से अधिक का टीकाकरण हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 07:27 PM (IST)
वेस्ट बोकारो 730 लोगों का एक दिन में हुआ टीकाकरण
वेस्ट बोकारो 730 लोगों का एक दिन में हुआ टीकाकरण

संवाद सूत्र, वेस्ट बोकारो (रामगढ़): कोविड-19 पर जागरूकता लाने और समुदाय के अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने के प्रयास में टाटा स्टील का वेस्ट बोकारो डिवीजन अपने सीएसआर विग टाटा स्टील फाउंडेशन के माध्यम से सामुदायिक केंद्र, मुकुंदाबेड़ा और हाउसिग कम्प्लेक्स डिस्पेंसेरी में प्रतिदिन सामूहिक टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।रविवार को कुल 730 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। हाउसिग डिस्पेन्सरी में 390 व्यक्तियों को टीका लगाया गया जबकि सामुदायिक केन्द्र मुकुंदाबेड़ा में 340 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। 730 टीकाकरण में से 676 लोगों ने अपनी पहली खुराक ली और 54 व्यक्तियों ने अपनी दूसरी खुराक ली। वेस्ट बोकारो स्थित टाटा स्टील फाउंडेशन कल तक 13989 के करीब व्यक्तियों को टीका लगा चुका है और समुदाय को जागरूक करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। वेस्ट बोकारो डिविजन में टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा टीकाकरण अभियान निशुल्क किया जाता है।

कोविड-19 महामारी के बढ़ते खतरे को कम करने और स्थानीय समुदायों को स्वास्थ्य सूचकांक को बेहतर करने के प्रयास में, टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिविजन ने मुकुंदाबेड़ा के सामुदायिक भवन में सामुदायिक टीकाकरण शुरू किया है। इस मुहिम को टाटा स्टील फाउंडेशन ने टाटा सेंट्रल हॉस्पिटल, वेस्ट बोकारो के समन्वय से आगे बढ़ा रही है। पूरे रामगढ़ जिले में हुए अब तक के टीकाकरण अभियान में 10 प्रतिशत टीकाकरण टाटा स्टील वेस्ट बोकारो में किया गया है। अब तक सामुदायिक टीकाकरण केंद्र में हर दिन 400 से 500 लोगो का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम का उद्देश्य वेस्ट बोकारो और उसके आस पास के समुदाय को कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव के साथ साथ यह भी सुनिश्चित होगा कि बढ़ती महामारी से हमारे स्थानीय समुदायों को समय पर-हस्तक्षेप और बीमारी से सर्वोत्तम संभव सुरक्षा प्रदान की जाए। टाटा स्टील फाउंडेशन एवं टाटा सेंट्रल अस्पताल ने टीकाकरण के लिए समुदायों को लामबंद करने में निरंतर काम कर रहा है और मई 2021 तक झारखंड के कई जिलों में टीकाकरण अभियानों के माध्यम से लगभग 40,419 टीकाकरण हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी