सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में जिक ओआरएस कार्नर बनाने का निर्देश

रामगढ़ डायरिया से बचाव को लेकर जिला स्तर पर भी तैयारियां शुरू कर दी गई है। सोमवार को अपने कार्यालय के सभागार में चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में जिक ओरआरएस कार्नर बनाने का निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 09:38 PM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:41 AM (IST)
सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में जिक ओआरएस कार्नर बनाने का निर्देश
सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में जिक ओआरएस कार्नर बनाने का निर्देश

रामगढ़ : डायरिया से बचाव को लेकर जिला स्तर पर भी तैयारियां शुरू कर दी गई है। सोमवार को अपने कार्यालय के सभागार में चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में जिक ओरआरएस कार्नर बनाने का निर्देश दिया। उपायुक्त राजेश्वरी बी ने लोगों के बीच डायरिया की जानकारी और रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी 28 मई से 8 जून तक मनाए जाने वाले सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा को लेकर जिला समन्वय समिति की बैठक की। उन्होंने स्कूलों में हाथ धोने की विधि एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता संबंधित पोस्टर एवं दीवार लेखन कराने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि विद्यालयों में स्कूली बच्चों को हाथ धुलाने के प्रति प्रेरित करें। हाथ धोने की आदत ही आधी बीमारियों से बच्चों को दूर रखेगी। साथ ही डीसी राजेश्वरी ने निर्देश दिया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में जिक ओआरएस कॉर्नर बनाया जाए। अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए पंचायती राज, जिला कल्याण विभाग, इंडियन मेडिकल एसोशिएसन, इंडियन एकेडमी ऑफ पेडिएट्रिक्स को भी सहयोग देने का निर्देश दिया। बताया गया कि इस पखवाड़े में शून्य से पांच वर्ष तक के कुल एक लाख दो हजार सात सौ उन्नासी बच्चे लक्षित हैं। इस बैठक में सिविल सर्जन रामगढ़, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बीटीटी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला समन्वय प्रबंधक एवं जिला शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी