बेलवरण पूजा के साथ पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु

संवाद सहयोगी रामगढ़ जिलेभर में दुर्गोत्सव का माहौल छाने लगा है। छठी पूजा की शुरुआत के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:19 PM (IST)
बेलवरण पूजा के साथ पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु
बेलवरण पूजा के साथ पट खुलते ही उमड़े श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : जिलेभर में दुर्गोत्सव का माहौल छाने लगा है। छठी पूजा की शुरुआत के साथ शाम को बेलवरण की पूजा नियमपूर्वक की गई। साथ ही कई पंडालों के पट भी दर्शनार्थ खोल दिया गया। पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ मां के दर्शन को उमड़ पड़ी। साथ ही आरती कर दीपोत्सव भी किया गया। शहर के कई पंडालों में पट खोला गया। जबकि कई पंडालों में शुक्रवार को पट खोला जाएगा। नवपत्रिका का आह्वान कर पूजन शुरू की जाएगी। शहर के पतरातू बस्ती, मिलॉनी क्लब व गोला रोड मंदिर में मां दुर्गा सहित अन्य देवी देवताओं का पट खोला गया। जबकि शहर के सुभाष चौक स्थित मां विघ्नहरणेश्वरी मंदिर पूजा समिति, थाना चौक, बिजुलिया दुर्गा पूजा समिति, विकास नगर पूजा समिति, रांची रोड पूजा समिति, इफिको पूजा समिति, कांकेबार स्थित मां महामाया मंदिर, वनजारी मंदिर सहित कई स्थानों पर पंडाल बनाकर तैयार कर लिया गया है। मां की प्रतिमा को स्थापित कर दिया गया है। यहां पर सप्तमी को पट खोला जाएगा। जिलेभर में दुर्गोत्सव को लेकर माहौल पूरी तरह छाने लगा है। लोग बड़ी संख्या में सड़कों व बाजारों में आने लगे है। चहल-पहन पूरी तरह बाजार में दिखाई देने लगा है। जगह-जगह विद्युत सज्जा किया गया है। वैसे सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत ही जिलेभर में पूजा आयोजित किया जा रहा है। उसके बाद भी अब लोगों में उत्साह का संचार होने लगा है। माहौल पूरी तरह पूजामय हो गया है। वहीं प्रशासन की ओर से निरंतर सरकार के आदेश को अक्षरस पालन कराने की कोशिश की जा रही है। समय-समय पर अधिकारी पंडालों का निरीक्षण कर गाइडलाइन का पालन करने के लिए समितियों को दिशा-निर्देश दे रहे है। इधर शहर के पतरातू बस्ती, मिलॉनी क्लब व गोला रोड में पट खुलने से भीड़ बढ़ गई। आकर्षक प्रतिमाओं को देखने के लिए लोग पहुंचने लगे है। माहौल पूजामय हो गया है।

chat bot
आपका साथी