एसआरयू में ओरमांझी के ठेका मजदूर की ड्यूटी के दौरान मौत

कुजू ओपी क्षेत्र के सेल रिफ्रैक्ट्रीज यूनिट(बीआरएल)मरार रांची ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 09:07 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 09:07 PM (IST)
एसआरयू में ओरमांझी के ठेका मजदूर की ड्यूटी के दौरान मौत
एसआरयू में ओरमांझी के ठेका मजदूर की ड्यूटी के दौरान मौत

संवाद सूत्र, कुजू/नयामोड़: कुजू ओपी क्षेत्र के सेल रिफ्रैक्ट्रीज यूनिट(बीआरएल)मरार, रांची रोड के एक ओरमांझी निवासी ठेका मजदूर की शुक्रवार को ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने के बाद उन्हें तत्काल सदर अस्पताल रामगढ़ भेजा गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत ही गई। सहकर्मियों द्वारा उनका शव घर ले जाने पर परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव लेने से इंकार कर दिया गया। बाद में ठेकेदार से मुआवजे पर सहमति बनने के साथ परिजनों ने शव लिया। जानकारी के अनुसार बारीडीह, ओरमांझी निवासी रामजीत (55वर्ष) सेल रिफ्रैक्ट्रीज यूनिट,रांची रोड के ठेकेदार रामदेव मिश्रा के पास मजदूरी करते थे। शुक्रवार की पहली पाली में ड्यूटी के दौरान रामजीत अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। आनन-फानन में सहकर्मी उन्हें सदर अस्पताल रामगढ़ ले गए। लेकिन रामजीत ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनका शव उनके गांव बारीडीह ले जाया गया। लेकिन मुआवजे को लेकर परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया। शनिवार को फैक्ट्री परिसर में आयोजित वार्ता में ठेकेदार द्वारा तत्काल 21 हजार रुपये देते हुए शेष दो लाख रुपए 10 जून तक मुआवजा देने के लिखित आश्वासन तथा मृतक के पुत्र के दो वर्ष बाद बालिग होने के साथ नौकरी देने पर सहमति बनने के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया गया।

chat bot
आपका साथी