कांग्रेसियों ने उपवास रखकर इंदिरा और पटेल को किया याद

संवाद सहयोगी रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रखंड परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:18 PM (IST)
कांग्रेसियों ने उपवास रखकर इंदिरा और पटेल को किया याद
कांग्रेसियों ने उपवास रखकर इंदिरा और पटेल को किया याद

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : जिला कांग्रेस कमेटी ने प्रखंड परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को किसान अधिकार दिवस के रूप में मनाते हुए एकदिवसीय सत्याग्रह एवं उपवास कार्यक्रम किया। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी व लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। सरदार पटेल द्वारा किसानों के अधिकार के लिए किए गए आंदोलन मुख्य रूप से बारडोली किसान आंदोलन के माध्यम से किसानों के अधिकार के लड़ाई के लिए उन्हें याद किया गया। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. जवाहरलाल नेहरू एवं स्व. इंदिरा गांधी द्वारा किसानों के हक में न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसे कानून लाकर उनके अधिकार की रक्षा की गई। वहीं दूसरी ओर वर्तमान केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा कानून बनाकर किसानों के हक एवं अधिकार को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है और न्यूनतम समर्थन मूल्य जैसे कानूनों को विलोपित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी घोर निदा की गई। मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुन्ना पासवान, कार्यकारी अध्यक्ष कमाल शहजादा, पूर्व जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता शहजादा अनवर, जिला प्रवक्ता मुकेश यादव, राजेंद्र चौधरी, के नायक, पंकज प्रसाद तिवारी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनु विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष हाजी अख्तर, लक्ष्मण महतो, मंटू करमाली, नगर अध्यक्ष संजय साहू, अनिल नायक, सुभाष कुशवाहा, संदीप कुशवाहा, अशोक बेदिया, मोहम्मद गुलाम, गणेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी