एक करोड़ की लागत से भुरकुंडा में बनेगा सामुदायिक भवन

संवाद सूत्र भुरकुंडा(रामगढ़) सीसीएल के फंड से भुरकुंडा में एक करोड़ 10 लाख रुपये क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 07:56 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 07:56 PM (IST)
एक करोड़ की लागत से भुरकुंडा में बनेगा सामुदायिक भवन
एक करोड़ की लागत से भुरकुंडा में बनेगा सामुदायिक भवन

संवाद सूत्र, भुरकुंडा(रामगढ़) : सीसीएल के फंड से भुरकुंडा में एक करोड़ 10 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण होगा। भवन की लंबाई 36 मीटर और चौड़ाई 18 मीटर होगी। इसमें लगभग 500 कुर्सी के बैठने की जगह रहेगी। साथ ही भवन के सामने 200 गाड़ियों का पार्किंग स्थल भी होगा। यह निर्णय बुधवार को रिवर साइड भुरकुंडा स्थित परियोजना कार्यालय में आयोजित भुरकुंडा परियोजना वेलफेयर कमेटी की बैठक में हुई। बैठक की अध्यक्षता परियोजना पदाधिकारी जीके सिंह ने की। हालांकि इसमें स्थान का चयन फाइनल रूप से नहीं हो सका। जानकारी के अनुसार बैठक में भुरकुंडा थाना मैदान व रिवर साइड भुरकुंडा स्थित शास्त्री पार्क के जगह पर चर्चा हुई। इसमें वोटिग भी हुई जिसमें अधिक सदस्यों ने भुरकुंडा थाना मैदान में ही सामुदायिक भवन बनाने की बात कही। मामले पर पीओ जीके सिंह ने बताया कि पूरे मामले से एरिया प्रबंधन को अवगत कराया जाएगा। वहां से दिशा निर्देश के बाद उचित स्थान पर इसका निर्माण कराया जाएगा। बैठक में अध्यक्ष सह भूमिगत खान के एसओएम ए एन सिंह, कार्मिक प्रबंधक, ओभरसीयर एके सिंह सहित सदस्यों में लखेंद्र राय, सरोज राणा , सत्यनारायण ठाकुर, संजय सिंह, बैजनाथ कुमार, अखिलेश सिंह व मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी