दादा सोबरन के शहादत दिवस कार्यक्रम में भाग लेने आज नेमरा आएंगे सीएम

संवाद सूत्र बरलंगा(रामगढ़) दादा सोबरन सोरेन के शहादत दिवस व सोहराय पर्व मनाने के लिए मु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 07:53 PM (IST)
दादा सोबरन के शहादत दिवस कार्यक्रम में भाग लेने आज नेमरा आएंगे सीएम
दादा सोबरन के शहादत दिवस कार्यक्रम में भाग लेने आज नेमरा आएंगे सीएम

संवाद सूत्र, बरलंगा(रामगढ़): दादा सोबरन सोरेन के शहादत दिवस व सोहराय पर्व मनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को हेलीकॉप्टर से पैतृक गांव नेमरा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के पिता व पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन सहित परिवार के अन्य लोग सड़क मार्ग से नेमरा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को अपने पैतृक गांव नेमरा में ग्रामीणों के साथ सोहराय पर्व मनाने के बाद बरलंगा के लुकैयाटांड में अपने दादा सोबरन सोरेन के शहादत दिवस पर शामिल होकर श्रद्धांजलि देंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बुधवार को रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार, मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोय, डीडीसी नागेंद्र सिन्हा, गोला बीडीओ अजय कुमार रजक, गोला सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी शहादत स्थल लुकैयाटांड़ व मुख्यमंत्री के पैतृक गांव नेमरा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। ग्रामीणों ने बताया कि मुख्यमंत्री सोहराय पर्व पर गांव में मांदर की थाप में ग्रामीणों के साथ नाचेंगे। इधर, मुख्यमंत्री के आगमन को पूरे बरलंगा थाना क्षेत्र में जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की दी गई है। सुरक्षा के ²ष्टिकोण से गुरुवार की सुबह से ही जिले के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम भी जगह-जबह पर तैनात रहेंगे। वहीं मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह पर तोरण द्वार बनाए गए हैं। लाकडाउन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहली बार अपने पैतृक गांव आ रहे हैं। इसको लेकर झामुमो व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। मुख्यमंत्री के पहुंचते ही झामुमो व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा उनको भव्य तरीके से स्वागत करने की तैयारी की है। बताया गया कि शहीद सोबरन सोरेन के शहादत दिवस पर झारखंड के कई जिलों सहित बंगाल से भी झामुमो के कार्यकर्ता शहादत स्थल पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

chat bot
आपका साथी