चिकित्सक के लिए सीआइएसएफ जवान ने किया प्लाज्मा डोनेट

संवाद सूत्र पतरातु थर्मल (रामगढ़) बीते कुछ दिनों से पीवीयूएनएल पतरातू में रोजाना सीआइएसएफ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:57 PM (IST)
चिकित्सक के लिए सीआइएसएफ जवान ने किया प्लाज्मा डोनेट
चिकित्सक के लिए सीआइएसएफ जवान ने किया प्लाज्मा डोनेट

संवाद सूत्र, पतरातु थर्मल (रामगढ़) : बीते कुछ दिनों से पीवीयूएनएल पतरातू में रोजाना सीआइएसएफ जवानों के कोरोना संक्रमित होने की खबर ने पूरे क्षेत्र को दहशत में डाल दिया था। यहां के लगभग 45 जवान कोरोना संक्रमित हुए थे। इसमें सभी ठीक होकर अपने कर्तव्य पर आ चुके हैं। अब यही जवान लोगों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट कर अपने सच्चे देश भक्ति की मिसाल दे रहे हैं। मंगलवार को पीवीयूएनएल में पदस्थापित सब-इंस्पेक्टर श्रीनिवास चौबे एवं आरक्षक सुधीश कुमार ने रिम्स जाकर प्लाज्मा डोनेट किया। इस संबंध में पीवीयूएनएल के वरीय समादेष्टा शिवदत्त कुमार ने बताया कि मेडिका अस्पताल रांची के चिकित्सक डॉ. प्रतिक कोरोना मरीजों का इलाज करते हुए स्वयं कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसकी सूचना मिलते ही इन जवानों को प्लाज्मा डोनेट करने के लिए रिम्स भेजा गया। उन्होंने कहा कि आगे भी हमारे जवान इस नेक कार्य के लिए तैयार रहेंगे। इससे पूर्व भी पीवीयूएनएल सीआइएसएफ यूनिट के सब इंस्पेक्टर हनुराम ओझा एवं उदयवीर सिंह ने रिम्स जाकर प्लाज्मा डोनेट किया है।

chat bot
आपका साथी