कोरोना महामारी की रोकथाम पर जिला प्रशासन कर रहा एकतरफा कार्रवाई : चेंबर

जागरण संवाददाता रामगढ़ बिजुलिया स्थित चैंबर भवन में शनिवार की रात चैंबर ऑफ कॉमर्स ए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:49 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:50 PM (IST)
कोरोना महामारी की रोकथाम पर जिला प्रशासन कर रहा एकतरफा कार्रवाई : चेंबर
कोरोना महामारी की रोकथाम पर जिला प्रशासन कर रहा एकतरफा कार्रवाई : चेंबर

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : बिजुलिया स्थित चैंबर भवन में शनिवार की रात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सत्र 2021-23 की प्रथम वर्ष की प्रथम बैठक शारीरिक दूरी का पालन करते हुए की गई। अध्यक्षता चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने की। सर्वप्रथम बैठक में आए गए पत्रों की जानकारी सहसचिव गोपाल शर्मा ने प्रस्तुत किया। वहीं 2021-22 के लिए प्रस्तावित बजट चेंबर के कोषाध्यक्षदिनेश पोद्दार ने प्रस्तुत किया। वहीं वर्ष 21- 22 के लिए सब कमेटी के गठन के लिए अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी को आम सहमति से अधिकृत किया गया। अन्य विषयों पर रामगढ़ जिले में फैल रहे कोरोना वायरस महामारी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई बैठक के दौरान सदस्यों ने फैल रही कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए सरकार के प्रयासों को नाकाफी बताया। सदस्यों ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि कोरोना महामारी की रोकथाम के नाम पर जिला प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रही है। जिला प्रशासन सिर्फ दुकानदारों पर कार्रवाई करने की बात कर रही है या उसके दुकानों को सील कर रही है, लेकिन वहीं दूसरी तरफ शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके डेली सब्जी मार्केट, शनिचरा बाजार, बस स्टैंड, रांची रोड डेली मार्केट आदि स्थानों पर कहीं भी कोरोना रोकथाम के लिए सरकार के निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है लेकिन प्रशासन मौन है प्रशासन सिर्फ व्यापारियों को टारगेट कर रही है। यात्री वाहनों में भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है। इस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। जिले के स्वास्थ्य विभाग भी बिल्कुल लापरवाह बनी हुई है। मरीज को बेड नहीं मिल रहा है। वेंटीलेटर, ऑक्सीजन का घोर अभाव है। निजी अस्पताल इलाज के नाम पर मुंह मांगा दाम वसूल रही है यहां भी जिला प्रशासन मौन है। बैठक में यह भी फैसला किया कि इन सारी बातों को लेकर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज मुख्यमंत्री को त्राहिमाम संदेश भेजा जाएगा! बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी,उपाध्यक्ष अमरेश गणक, सहसचिव गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार, इंद्रपाल सिंह सैनी उफऱ् पाले, विष्णु पोद्दार,नंदकिशोर प्रसाद उर्फ नंदू , मनोनीत सदस्य बालकिशन जलाल,अनूप कुमार सिंह उर्फ बाबू साहब,सुनील दुबे, निश्चित निश्चित उर्फ मुन्ना वही विशेष आमंत्रित पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह,आनंद कुमार अग्रवाल,दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह,मनजी सिंह, पप्पू जस्सल व रविद्र साहू उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी