मजदूरों से चट्टानी एकता बनाए रखने का आह्वान

भुरकुंडा : कोल फील्ड मजदूर यूनियन बरका-सयाल क्षेत्रीय कमेटी की बैठक शनिवार को पटेलन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 06:31 PM (IST)
मजदूरों से चट्टानी एकता बनाए रखने का आह्वान
मजदूरों से चट्टानी एकता बनाए रखने का आह्वान

भुरकुंडा : कोल फील्ड मजदूर यूनियन बरका-सयाल क्षेत्रीय कमेटी की बैठक शनिवार को पटेलनगर भुरकुंडा स्थित कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता केंद्रीय संगठन मंत्री अशोक गुप्ता व संचालन रमाकांत दुबे ने किया। बैठक में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव अशोक शर्मा व राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र कुमार ¨सह मौजूद थे। मौके पर कोफीमयू के केंद्रीय सचिव सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य उदय कुमार ¨सह ने कहा कि सीसीएल प्रबंधन स्टैगर्ड डे ऑफ रेस्ट को लागू करने के लिए हर हथकंडे अपना रही है। कहीं इनमोसा तो कहीं डंपर एसोसिएशन से बात कर मजदूरों की एकता को तोड़ना चाहती है। इससे सर्तक रहना होगा। जमसं के अशोक शर्मा व राकोमयू के देवेंद्र कुमार ¨सह ने सामुहिक विश्राम मामले पर मजदूरों से चट्टानी एकता बनाए रखने का आहवान किया। कहा गया कि जरूरत पड़ी तो हिन्द मजदूर संभा से संबद्ध सभी यूनियनों की बैठक कंपनी स्तर पर की जाएगी। मौके पर संजय यादव, संतोष यादव, शहनाज खान, जितेंद्र, असगर अली, सुदामा पाणिग्रही, बैजनाथ कुमार, सुरेश, बेलो शर्मा, मनोज, संतोष, सुरेंद्र ठाकुर, विजय साव, हरिशंकर पाडेय, राजाराम बेदिया, परमानंद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी