समझौते लागू कराने को चक्का जाम आंदोलन 16 से

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़) सतकड़िया सरना स्थल पर सतकड़िया होसिर असनागढ़ा के रैयतों क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:29 PM (IST)
समझौते लागू कराने को चक्का जाम आंदोलन 16 से
समझौते लागू कराने को चक्का जाम आंदोलन 16 से

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : सतकड़िया सरना स्थल पर सतकड़िया, होसिर, असनागढ़ा के रैयतों की बैठक मंगलवार को हुई। इसमें गिद्दी सी परियोजना में बकाया नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास व वैकल्पिक रोजगार को लेकर सीसीएल प्रबंधन की ढुलमुल रवैए पर नाराजगी प्रकट किया। रैयतों ने कहा कि वर्ष 2011-12 में गिद्दी सी परियोजना के विस्तार करने के दौरान सतकड़िया, असनागढ़ा, होसिर के रैयतों की जमीन प्रबंधन ने अधिग्रहण किया। सीसीएल प्रबंधन ने शुरू में 20 रैयतों को जमीन के बदल नौकरी दी। इसके बाद सीसीएल अरगडा व गिद्दी सी प्रबंधन से दर्जनों बार वार्ता हुई। इसमें प्रबंधन ने नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास के साथ-साथ वैकल्पिक रोजगार के लिए न्यू गिद्दी सी खदान में संचालित रोड सेल में ट्रांसपोर्टिंग समेत अन्य कार्य रोड सेल में देने की लिखित समझौता किया था। परंतु सीसीएल प्रबंधन समझौते करने के बाद भी रैयतों को झलने का कार्य करते आ रही है। कहा कि प्रबंधन ने जमीन अधिग्रहण करने के बदले 68 रैयतों को साक्षात्कार मार्च माह में करा लेने का भी आश्वासन दिया था। परंतु आज तक 68 रैयतों का साक्षात्कार नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि बीते 20 जुलाई को प्रबंधन को मांग पत्र देकर पूर्व के समझौते को अविलंब लागू करने की मांग की गई थी। परंतु प्रबंधन ने उनकी मांगों पर कोई पहल नहीं किया है। फलत: रैयतों ने पूर्व समझौते बकाया नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास व वैकल्पिक रोजगार देने की मांग को लागु कराने को ले आगामी 16 अगस्त से गिद्दी सी परियोजना का अनिश्चित कालीन चक्का जाम करेगी। इस संबंध में झामुमो डाड़ी प्रखंड अध्यक्ष लखन लाल महतो ने गिद्दी सी पीओ को मांग पत्र दिया है। मौके पर लखन लाल महतो, राजेश टुडू, नयाराम मांझी, शिवजी बेसरा, हाजी किनु मिया, शेराज, पतिलाल मरांडी, कालीदास मांझी, अरशद अंसारी, अरूण लाल, ललन बेसरा, बबलू मांझी, सुरेश बेसरा, तालेश्वर मरांडी, बहाराम सोरेन, शिव बेसरा, राजेश सोरेन, प्रदीप सोरेन, तापेश्वर बेसरा, बहामुनी देवी, सरिता देवी, सरस्वती देवी, पानपति देवी, ललिता मुर्मू, सीमा देवी, नैनो देवी समेत दर्जनों रैयत उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी