विभिन्न थानों में जब्त अवैध कोयले को सीसीएल के जिम्मे लगाने की तैयारी

जागरण संवाददाता रामगढ़ जिले के विभिन्न थाना व ओपी क्षेत्र में वर्षाें से विभिन्न कांडों में ज

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 09:28 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 09:28 PM (IST)
विभिन्न थानों में जब्त अवैध कोयले को सीसीएल के जिम्मे लगाने की तैयारी
विभिन्न थानों में जब्त अवैध कोयले को सीसीएल के जिम्मे लगाने की तैयारी

जागरण संवाददाता, रामगढ़ : जिले के विभिन्न थाना व ओपी क्षेत्र में वर्षाें से विभिन्न कांडों में जब्त लोहे के सामानों व जब्त लावारिस गाड़ियों की नीलामी होगी। वहीं रामगढ़ थाना सहित जिले के अन्य थाना क्षेत्र में जब्त अवैध कोयले को सीसीएल के जिम्मे लगाया जाएगा। लगभग 20 वर्षाें से भी अधिक समय से विभिन्न थाना परिसर में जब्त अवैध कोयले का ढेर लगा हुआ है। जब्त कोयले को सीसीएल प्रबंधन के जिम्मे लगाकर परिसर को खाली करने के लिए एसपी ने तैयारी की है। इसके लिए संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलते ही रामगढ़ थाना सहित कुजू ओपी, मांडू थाना, रजरप्पा थाना व वेस्ट बोकारो ओपी परिसर में जब्त कोयले को सीसीएल के जिम्मे लगाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का अनुमान है कि एक हजार टन से अधिक कोयला विभिन्न थाना क्षेत्रों में पड़ा हुआ है। इधर एसपी ने कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद वेस्टबोकारो ओपी क्षेत्र में विभिन्न कांडों में जब्त लोहे के सामान को कबाड़ी के भाव किलोग्राम के भाव से नीलाम करने के लिए आठ नवंबर को नीलामी की तिथि निर्धारित की है। इसी दिन मांडू थाने में वर्षाें से पड़े जब्त लावारिश गाड़ियों की नीलामी होगी।

chat bot
आपका साथी