भोला दांगी पर रंगदारी का मामला दर्ज

गुमला के एक ट्रक चालक मनोरंजन खाखा ने गोला के बरवाटांड़ निवासी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jun 2020 10:29 PM (IST) Updated:Sun, 21 Jun 2020 10:29 PM (IST)
भोला दांगी पर रंगदारी का मामला दर्ज
भोला दांगी पर रंगदारी का मामला दर्ज

संवाद सूत्र, गोला (रामगढ) : गुमला के एक ट्रक चालक मनोरंजन खाखा ने गोला के बरवाटांड़ निवासी भोला दांगी सहित चार-पांच अज्ञात लोगों पर थाना में रंगदारी का मामला दर्ज कर कराया है। चालक द्वारा लगाए गए आरोप में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप के अनुसार चालक प्लाइड डस्ट लेने के लिए टोनागातू स्थित इंलेंड पावर लिमिटेड जा रहा था। इस दौरान बरियातू के पास मोड़ पर भोला दांगी और उनके साथ तीन चार अन्य लोगों ने आईपीएल से डस्ट ले जाने से रोका। कहा गया कि आईपीएल से किसी बाहरी गाड़ी से डस्ट नहीं ले जाने देंगे। उनलोगों ने बरियातू में वाहन को रोका और डस्ट ले जाने से रोका। कुछ दूरी जाने के बाद वाहन को भोला दांगी और उनके साथियों ने कुल्ही के अपने होटल के पास वाहन को रोका और रंगदारी में दो हजार रुपए की मांग की। चालक ने अपने वाहन मालिक से बात की और थाने में शिकायत दर्ज कराई। भोला दांगी से पूछे जाने पर आरोप को गलत बताते हुए कहा है कि अपने लाईन होटल के पास पहले से दो-तीन वाहन खड़ा था। गाड़ी के इधर-उधर करने पर वाहन में ठोकर लगी। इस संबंध में दोनों पक्षों में समझौता भी हुआ है। उसके बाद थाने में केस दर्ज कराया गया। जबकि वाहन के मालिक ने भी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

chat bot
आपका साथी