बलसगरा ने जेएम प्रीमियर कप पर कब्जा जमाया

संवाद सूत्र गिद्दी (रामगढ़)ा बलसगरा पंचायत के झुमरीमहुआ में आयोजित तीन दिवसीय जेएम प्रीमियम ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:49 PM (IST)
बलसगरा ने जेएम प्रीमियर कप पर कब्जा जमाया
बलसगरा ने जेएम प्रीमियर कप पर कब्जा जमाया

संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़):ा बलसगरा पंचायत के झुमरीमहुआ में आयोजित तीन दिवसीय जेएम प्रीमियम क्रिकेट लीग मैच का फाइनल मैच बुधवार को खेला गया। फाइनल मैच में अंबेडकर नगर बलसगरा ने गोमिया, तिरला को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से पराजित कर जेएम प्रीमियम कप पर कब्जा जमा लिया। विजेता व उपवितेजा टीम को अतिथि बलसगरा पंचायत उपमुखिया पूनम देवी व समाजसेवी अमित कुमार आर्या ने कप प्रदान कर किया। फाइनल मैच में गोमिया तिरला ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे 10 ओवर में 68 रन बनाया। जवाब में उतरी बलसगरा की टीम ने 9 विकेट खेकर 9ओवर 4 गेंट पर लक्ष्य का पूरा कर लिया। मैच में मैन ऑफ द मैच बलसगरा के राजू कुमार एवं मैन ऑफ द सिरीज तिरला के पी के दास को दिया गया। इसके पूर्व उपमुखिया पूनम देवी व समाजसेवी अमित कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्रापत कर मैच का उद्घाटन किया। मौके पर अतिथियों ने कहा कि खिलाड़ियों को पूरी जूनून के साथ आगे आने की जरुरत है। सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए अच्छी पहल कर रही है। खिलाड़ी अपना लक्ष्य लेकर खेलें। हार जीत का परवाह कभी नहीं करें। मैच में अम्पायर की भूमिका सतीश प्रजापति एवं कुमार शानू ने निभाया। मौके पर श्रवण राज, अजय दास, अरुण कुमार, अदित्य कुमार, सुनील कुमार, महेश कुमार, अनिकेत कुमार, कुंदन कुमार, सनी कुमार, चंदन कुमार, रोशन कुमार, करण कुमार, विशाल कुमार, बादल कुमार, शिवा कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी