गिद्दी क पंचायत में वैक्सीनेशन आज

संसू गिद्दी (रामगढ़) गिद्दी क पंचायत सचिवालय में कोविड 19 वैक्सीन टीका आज लगेगा। मुखिया अरुण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:20 PM (IST)
गिद्दी क पंचायत में वैक्सीनेशन आज
गिद्दी क पंचायत में वैक्सीनेशन आज

संसू, गिद्दी (रामगढ़) : गिद्दी क पंचायत सचिवालय में कोविड 19 वैक्सीन टीका आज लगेगा। मुखिया अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सचिवालय में 18 प्लस व 45 प्लस का टीका लगेगा। टीकाकरण से जो लोग वंचित है। वे सचिवालय आकर टीका ले सकते है। कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सबों को टीका लेना जरूरी है। पंचायतों में ग्रामीणों को टीका लेने के लिए सक्रियता से जागरूक करने में जुटे है जिप सदस्य मनोज तिवारी, गिद्दी (रामगढ़) : डाड़ी प्रखंड अंतर्गत कई गावों में कोविड वैक्सीन को लेकर लोगों में फैले भ्रांति के कारण टीकाकरण अभियान प्रखंड में जिस अनुपात में होनी चाहिए नहीं हो पा रही है। केंद्र व राज्य सरकार के वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए लोगों को शतप्रतिशत टीका सुनिश्चित कराने को ले अभियान झेड़ रखी है। इसी अभियान को गति देने के लिए डाड़ी भाग वन जिला परिषद सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुमार सिंह प्रखंड के कई पंचायतों के गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को टीका लेने के लिए जागरूक कर रहें हैं। साथ ही ग्रामीणों को सर्दी-खांसी व बुखार जैसे लक्षण दिखाई देने पर कोविड की जांच कराकर समय पर उपचार कराने के लिए प्रेरित कर रहें हैं। साथ ही पंचायतों में लगने वाले शिविर में स्वयं मौजूद रहकर ग्रामीणों के अंदर के भय को दूर करने में जुटे हैं और टीका लेने वाले ग्रामीणों से अपने आस-पास के वैसे लोग जो अभी तक टीका नहीं ले पाए है, उन्हें भी शिविर में लाने एंव टीका लेने के लिए प्रेरित करने की अपील कर रहें हैं। साथ ही शिविर में रहकर टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग को सहयोग कर रहे है। जिप सदस्य ने जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क बनाकर प्रखंड में कोविड वैक्सीन टीकाकरण का शिविर लगवाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एक समय था जब हजारीबाग जिला के डाड़ी प्रखंड को छोड़कर लगभग सभी प्रखंडों में वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो गया था। उस वक्त उन्होंने नेशलन हेल्थ मिशन के निदेशक, हजारीबाग उपायुक्त समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारियों से बात कर प्रखंड में टीकाकरण कोले शिविर लगाने कार्य शुरू करवाने का काम किया था। जिप सदस्य सर्वेश कुमार सिंह का कहना है कि कोरोना को मात देने के लिए सभी ग्रामीणों को टीका लेना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में टीका देने के लिए शिविर लगाया जा रहा था। परंतु ग्रामीण जहां शिविर में कम संख्या में पहुंच रहे थे। वहीं कभी-कभी स्वास्थ्यकर्मी को घंटों शिविर लगाने के बाद लोगों के नहीं आने पर बिना टीका दिए वापस चले जाना पड़ रहा था। वे गावों में जाकर लोगों में जागरूकता लाने के लिए कह रहे हैं कि पीएम अपने संबोधन में सभी देश वासियों को टीका लेने की अपील कर रहें हैं। झारखंड सरकार के द्वारा बार-बार लोगों से टीका लेने की अपील की जा रही है। परंतु लोग टीका लेने शिविर में नहीं पहुंचना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रखंड के शतप्रतिशत लोगों के टीका नहीं लेने पर प्रखंड को कोरोना मुक्त होना असंभव है। कहा कि लोग काम करने और समान लेने के लिए बाहर निकलते हैं। वैसे लोगों को टीका न लेकर अपने घरों के बच्चे, महिलाओं एवं परिवार के अन्य सदस्यों को खतरे में डाल रहें हैं। जिप सदस्य स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक करने का कार्य करहे हैं। इस क्रम में रबोध, बलसगरा, होन्हेंमोढ़ा व हुवाग पंचायत के गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों को टीका लेने के लिए लगातार जागरूक करने का कार्य कर रहें हैं। साथ ही कई लोग के बीच टीका को लेकर बने भय को दूर कर टीका दिलाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डाड़ी प्रखंड में कुछ दिन पहले तक तक टीकाकरण की स्थिति काफी चिता जनक थी।

अपर समाहर्ता प्रखंड वासियों से टीका लेने की अपील की

हजारीबाग अपर समाहर्ता रंजीत कुमार लाल ने दुरभाष पर कहा कि हजारीबाग जिला अंतर्गत अन्य प्रखंडों के अपेक्षा डाड़ी प्रखंड की 45 प्लस टीकाकरण की प्रतिशत काफी कम है। उन्होंने प्रखंड वासियों ने लगने वाले शिविर में जाकर टीका लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए सबों का टीका लेना जरूरी है।

chat bot
आपका साथी