बढ़ा अरगड्डा पोखरिया का जलस्तर

संवाद सूत्र अरगड्डा (रामगढ़) सिरका अरगड्डा कोयलांचल सहित आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:09 PM (IST)
बढ़ा अरगड्डा पोखरिया का जलस्तर
बढ़ा अरगड्डा पोखरिया का जलस्तर

संवाद सूत्र, अरगड्डा (रामगढ़) : सिरका अरगड्डा कोयलांचल सहित आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को दिनभर रिमझिम बारिश होती रही। इससे जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त रहा। अधिकतर लोग बारिशके कारण घर में ही दूबके रहे। जिन लोगों को जरूरी काम पड़ा वह घर से छाता लेकर निकले। बाजार में कम ग्राहक ही पहुंचे। ठेकेदारी म•ादूर बारिश के कारण काम पर नहीं जा सके। लगातार हो रही बारिश के कारण अरगड्डा पोखरिया का जलस्तर बढ़ गया। ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों में पानी भर गया है। गली-मुहल्लों में बारिश के कारण पानी भरा हुआ और किचकिच है। लोगों को घर से निकलने में परेशानी हो रही है। किसानों को भी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। कई किसानों के खेत मे सब्जी बर्बाद हो गई है। क्षतिग्रस्त पुलिया, पलानी झरना तक नहीं पहुंच सकेंगे पर्यटक संवाद सूत्र, पतरातु थर्मल (रामगढ़) : झारखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। जहां एक और भारी बारिश के कारण पतरातू डैम के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। वहीं दूसरी तरफ पतरातू प्रखंड के तालाटांड़ पंचायत के पलानी गांव की पक्की सड़क पर बना पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है। पतरातू डैम का वर्तमान जलस्तर 1322 आर एल के करीब पहुंच चुका है। इस संबंध में पीटीपीएस परिसंपत्ति के संपदा पदाधिकारी विश्वनाथ प्रसाद ने बताया कि 1327 तक पहुंचने के बाद पतरातू डैम के फाटक को नलकारी नदी में पानी बहाव को देखते हुए खोला जा सकता है। वहीं पतरातू प्रखंड के ग्राम पंचायत तालाटांड के पलानी गांव में सरकारी स्कूल एवं सरना टोला के बीच भारी बारिश व बहाव के कारण एक मात्र पुलिया जो सरना टोला एवं मांझी टोला को जोड़ती है।वह पुलिया लगभग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। साथ ही प्रतिदिन सैकड़ों सैलानी इसी पुलिया को पारकर पलानी जलप्रपात जाते हैं। ग्रामीणों के शिकायत पर बुधवार को कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रतिनिधि सुजीत कुमार पटेल विधायक अंबा प्रसाद के निर्देश पर स्थल का निरीक्षण किया मौके पर मुखिया,उप मुखिया सहित सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित एक आवेदन विधायक एवं जिला प्रशासन के नामित सौंपा।मौके पर जेएमएम के वरिष्ठ नेता रंजीत बेसरा,अनिल कुमार, गौरव आनंद सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी