लॉकडाउन को लेकर और सख्त हुआ प्रशासन

रामगढ़ कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन और सख्त हो गया है। उपायुक्त संदीप सिंह पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के आदेश के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। लोगों को अपने-अपने घरों में रहने के लिए ताकिद की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 07:25 PM (IST)
लॉकडाउन को लेकर और सख्त हुआ प्रशासन
लॉकडाउन को लेकर और सख्त हुआ प्रशासन

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर रामगढ़  जिला प्रशासन और सख्त हो गया है। उपायुक्त संदीप सिंह , पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के आदेश के बाद जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। लोगों को अपने-अपने घरों में रहने के लिए ताकीद की जा रही है। विशेषकर बेवजह सड़क पर घूमने वालों को कड़ी हिदायत दी जा रही है। वैसे युवा जो अपनी वाइफ और स्कूटी पर तीन-तीन सवार साथ लेकर चलते दिखे, उन्हें सबक भी सिखाया गया। सोमवार को सुबह से ही पुलिस के अधिकारी और जवान सड़क पर उतर गये और शहर में अस्थाई तौर पर बने दो सब्जी मंडियों में शारीरिक दूरी बनाए रखने का निर्देश दुकानदार और ग्राहकों को देते रहे। इसके अलावा छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार अस्थाई सब्जी बाजार का जायजा लेते दिखे। इस दौरान उन्होंने कर्मियों को साफ-सफाई को लेकर विशेष हिदायत दी। शहर के सुभाष चौक, चट्टी  बाजार, थाना चौक के आसपास बेवजह मजमा लगाने वालों को पुलिस ने खदेड़ा। अब पुलिस ने विभिन्न गली मोहल्लों में भी गश्त लगाना शुरू कर दिया है और लोगों को बेवजह भीड़ नहीं लगाने और अपने अपने घरों में रहने की हिदायत दे रही है। पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि विभिन्न गली मोहल्लों में लोग शारीरिक दूरी का अनुपालन ढंग से नहीं कर रहे हैं और चौक-चौराहों पर बेवजह भीड़ लगा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी