तीन बैंक कर्मी, एक दस माह का बच्चा सहित 20 संक्रमित

संवाद सहयोगी रामगढ़ जिले में बीस लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें तीन बैंक क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 09:44 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:44 PM (IST)
तीन बैंक कर्मी, एक दस माह का बच्चा सहित 20 संक्रमित
तीन बैंक कर्मी, एक दस माह का बच्चा सहित 20 संक्रमित

संवाद सहयोगी, रामगढ़ : जिले में बीस लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें तीन बैंक कर्मी व एक दस माह का बच्चा भी शामिल है। गोला प्रखंड क्षेत्र निवासी इस बच्चे के पिता पूर्व से संक्रमित थे। जिनका इलाज स्पेशल कोविड अस्पताल में चल रहा है। हालांकि बच्चे की मां की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमितों में नौ रामगढ़ क्षेत्र से, नौ गोला से और दो मांडू प्रखंड क्षेत्र के निवासी बताए जाते हैं। संक्रमितों में 16 पुरुष, तीन महिलाएं व एक बच्चा शामिल है। प्रशासन की ओर से प्रोटोकॉल के तहत इनके इलाज की व्यवस्था की जा रही है। चितरपुर में ही बैंक आफ इंडिया का एक कर्मी संक्रमित पाया गया है। इधर रामगढ़ स्थित बैंक आफ इंडिया की बाजार शाखा में दो कर्मी संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही यहां संख्या बढ़कर पांच हो गई है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कुल 228 एक्टिव केस हैं। इससे पूर्व सोमवार को भी 27 लोग जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इन सब के बीच अच्छी खबर यह रही कि कल ही ठीक होकर 27 लोग कोविड अस्पताल से अपने घर लौटे। मंगलवार को 38 लोगों के ठीक होने पर मंगलवार को स्पेशल कोविड अस्पताल से चिकित्सकों ने उन्हें घर भेजा। ठीक होने वालों में 15 रामगढ़ृ क्षेत्र से, नौ पतरातू से, 13 मांडू से व एक चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के निवासी हैं। सभी को अनिवार्य रूप से सात दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी