जिले में 2265 युवाओं ने लिया कोरोना से बचाव का टीका

18 से 44 उम्र वालों के टीकाकरण का दूसरा दिन दिख रहा है उत्साह 45 वर्ष से अधिक उम्र के 276

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 07:08 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 07:08 PM (IST)
जिले में 2265 युवाओं ने लिया कोरोना से बचाव का टीका
जिले में 2265 युवाओं ने लिया कोरोना से बचाव का टीका

18 से 44 उम्र वालों के टीकाकरण का दूसरा दिन, दिख रहा है उत्साह 45 वर्ष से अधिक उम्र के 276 लोगों का भी हुआ टीकाकरण

फोटो : 15 डालपी 17

कैप्शन : चैनपुर सीएचसी टीकाकरण केंद्र पर टीका लेते नवनीत सिंह।

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू) : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए तेजी से युवा वर्ग टीकाकरण करा रहा है। शनिवार को शहर समेत जिले भर में 2541 लोगों ने कोरोना से बचाव का टीका लिया। इसमें सर्वाधिक 2265 युवा व 45 वर्ष से अधिक उम्र के 276 लोग शामिल हैं। जिले भर के 15 अलग-अलग केंद्रों पर पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। सुबह-सुबह बड़ी संख्या में उत्साहित युवक कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए केंद्र पर पहुंचे। टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की अपेक्षा शहर में ज्यादा उत्साह दिखा। मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल समेत शहर के महज तीन केंद्रों पर 603 युवाओं ने टीका लिया है। केंद्रों पर युवाओं के अलावा महिला व बुजुर्गों के लिए अलग व्यवस्था की गई थी। चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीका लेने पहुंचे नवनीत सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण से अगर जंग जीतना है तो टीकाकरण कराना जरूरी है। कोरोना से बचाव के लिए टीका उचित माध्यम है। इसलिए हरेक लोगों से आग्रह है कि वे आनलाइन पंजीयन कराएं और निर्धारित तिथि पर जाकर टीका लें। सामूहिक सहयोग के बदौलत ही कोरोना को हरा सकते हैं। हरेक लोगों का फर्ज है कि टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाएं।

बाक्स..2541 लोगों को लगाया गया टीका

मेदिनीनगर : शहर समेत जिले भर के निर्धारित 15 केंद्रों पर शनिवार को तीन हजार का लक्ष्य निर्धारित था। इसके विपरीत 18 वर्ष से अधिक उम्र के 2541 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका दिया गया।

- चैनपुर सीएचसी टीकाकरण केंद्र - 200

- छतरपुर अनुमंडल अस्पताल टीकाकरण केंद्र - 123

- मेदिनीनगर सदर प्रखंड सीएचसी टीकाकरण केंद्र - 477 - एमआरएमसीएच टीकाकरण केंद्र - 603

- हरिहरगंज सीएचसी टीकाकरण केंद्र - 183 - हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल टीकाकरण केंद्र - 220 -लेस्लीगंज सीएचसी टीकाकरण केंद्र - 137

- मनातू सीएचसी टीकाकरण केंद्र - 99 - पांकी सीएचसी टीकाकरण केंद्र - 140 - पाटन सीएचसी टीकाकरण केंद्र - 188

chat bot
आपका साथी