पाटन-छतरपुर विस का विकास प्राथमिकता: विधायक

बाटम आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास समारोह में विधायक ने टीका लेने का किया आग्रह फोट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:20 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:20 PM (IST)
पाटन-छतरपुर विस का विकास प्राथमिकता: विधायक
पाटन-छतरपुर विस का विकास प्राथमिकता: विधायक

बाटम

आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास समारोह में विधायक ने टीका लेने का किया आग्रह

फोटो: 15 डीजीजे 19

कैप्शन: शिलान्यास करती पाटन विधायक पुष्पा देवी

संवाद सूत्र,पड़वा( पलामू): पाटन-छतरपुर विधानसभा क्षेत्र का चहूंमुखी विकास प्राथमिकता है। सरकार संचालित हर योजना का लाभ जनता को दिलाना है। उक्त बातें पाटन -छतरपुर विधायक पुष्पा देवी ने कही। वे पंडवा प्रखंड के मझिगांव पंचायत में मनरेगा से बनने वाली आंगनबाड़ी केंद्र की आधारशिला समारोह में बोल रहीं थीं । कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र बन जाने से पोषक क्षेत्र के बच्चों को आसानी से शिक्षा व आहार उपलब्ध होने लगेगा। अभी सरकार का टीका करण अभियान चल रहा है। लोगों को अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। टीकाकरण अवश्य कराना है। कोरोना से बचाव का टीका ही एक मात्र विकल्प है । मौके पर बीडीओ प्रीति लता मुर्मू ने कहा कि मनरेगा से संचालित योजनाओं से प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिलेगा । मालूम हो की मनरेगा से मझिगावं पंचायत के दो आगनबाडी केंद्र मुस्लिम टोला मंझिगावं व कजरमा में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य किया जाएगा। मौके पर मुखिया रुदावती देवी, पंचायत सचिव ब्रजेश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष यमुना सिंह,आरएस गिरेंद्र मिश्रा समेत कई लोग उपस्थित थे। बॉक्स: विधायक ने पतरा में किया विवाह मंडप उदघाटन संवाद सूत्र, पंडवा (पलामू): पंडवा प्रखंड क्षेत्र के पतरा में क्षेत्र में पाटन विधायक पुष्पा देवी ने विधायक निधि से निर्मित विवाह मंडप का उदघाटन किया। विधायक पुष्पा देवी व उनकी पति पलामू के पूर्व सांसद मनोज कुमार ने भगवान शंकर के मंदिर में पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर नवनिर्मित विवाह मंडप का उदघाटन किया। मौके पर पुरोहित संजय कुमार पांडे ने मंत्रोच्चारण के साथ पुजा कराया। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष यमुना सिंह,अशोक तिवारी, विनय सिंह, निरंजन प्रसाद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी