ओरिया कला गांव के पांच किसान और जुड़े आम बागवानी से

आमबागवानी कर किसान बढ़ा सकते हैं अपनी आयसरकार कर रही है मदद ओरिया कला गांव के किसान श्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 06:02 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 06:02 PM (IST)
ओरिया कला गांव के पांच किसान और जुड़े आम बागवानी से
ओरिया कला गांव के पांच किसान और जुड़े आम बागवानी से

आमबागवानी कर किसान बढ़ा सकते हैं अपनी आय,सरकार कर रही है मदद

ओरिया कला गांव के किसान श्रीकांत कुशवाहा ने लोगों को किया प्रेरित

संवाद सूत्र, नीलांबर-पीतांबरपुर (पलामू): प्रखंड के ओरिया कला गांव के किसान श्रीकांत कुशवाहा की आम बागवानी प्रेरणादायक साबित हो रही है। बागवानी से प्रेरित होकर गांव के पांच किसानों ने बागवानी शुरू की। सोमवार को एक-एक एकड़ भूमि पर आम बागवानी की शुरुआत की गई। बीपीओ मोतीलाल शर्मा व बीपीआरओ विनय शर्मा ने आम बागवानी योजना का शिलान्यास किया। पांच अलग-अलग किसानों की पांच एकड़ भूमि पर आम बागवानी होगी। बीपीआरओ विनय कुमार शर्मा ने कहा कि मेहनत व लगन हो तो आम बागवानी से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इसका उदाहरण स्वयं इसी गांव के श्रीकांत कुशवाहा हैं। उन्होंने एक एकड़ भूमि पर आम की बागवानी वर्ष 2017-2018 में की थी। 3 साल बाद आज बागवानी से 30 से 40 हजार रुपए का आम तैयार कर आमदनी की जा रही है। बीपीओ मोतीलाल शर्मा ने बताया कि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लग रहे आम बागवानी में एक एकड़ में 112 आम के पौधे एवं 79 इमारती पौधे जैसे सागवान, गम्हार, शीशम, महोगनी आदि लगाया जाएगा। किसान चाहे तो बागवानी में नगदी फसल जैसे अदरक, हल्दी, लहसुन, प्याज आदि का भी खेती बागवानी के साथ साथ कर सकते हैं। यह योजना 5 साल के लिए है। एक एकड़ में बागवानी के लिए मनरेगा के तहत तीन लाख 59 हजार रुपए खर्च किया जाएगा। जिसमें आम बागवानी, जलकुंड निर्माण, टीसीवी निर्माण, घेराबंदी, वर्मिनकंपोस्ट एवं 5 साल तक बागवानी का रखरखाव आदि पर राशि खर्च का प्रावधान है।

chat bot
आपका साथी