सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

चैनपुर प्रखंड के झरिया गांव के ग्रामीणों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन गांव में अतिक्रण की गई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 07:25 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 07:25 PM (IST)
सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग
सार्वजनिक भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

चैनपुर प्रखंड के झरिया गांव के ग्रामीणों ने सीओ को सौंपा ज्ञापन

गांव में अतिक्रण की गई भूमि पर होता है सार्वजनिक कार्यक्रम

संवाद सूत्र,चैनपुर (पलामू): चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के झरिवा गांव के ग्रामीणों ने चैनपुर अंचलाधिकारी को आवेदन देकर गांव की सार्वजनिक भूमि

अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। इस बाबत दिए आवेदन में ग्रामीणों का कहना है कि गांव के खाता नंबर 51 प्लॉट नंबर 370 की भूमि सार्वजनिक है। यह भूमि आम जनता के उपयोग में आती है। उक्त भूमि ग्राम देवी मंदिर से सटी हुई है। इस पर अनेक धार्मिक व सार्वजनिक कार्यों का आयोजन होता है। साथ ही इस भूमि के पीछे गांव के बहुत सारे लोगों की जमीन है। आवेदन में ग्रामीणों ने गांव के ही सत्येंद्र प्रसाद व सुनीता देवी पर इस भूमि को जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप लगाया है। विरोध करने पर गांव वालों के साथ गाली गलौज करने की बात भी ग्रामीणों ने कही है। आवेदन देने वालों में राजकिशोर राम, वार्ड सदस्य महेंद्र शर्मा, देवेंद्र सिंह ,श्रवण मिस्त्री,सुनैना देवी,ललिता देवी ,फुल कुमारी देवी, पूरनचंद बैठा, मनोज कुमार रजक, सुजीत शर्मा, बिगन माझी,प्रदीप कुमार शर्मा, राजेश बैठा, दिनेश बैठा, अनिल भुइयां आदि का नाम शामिल है। इन सबका कहना है कि इन्हीं उक्त दबंग ही पहले से थोड़ा हटकर सरकारी गैर मजरूआ जमीन को अतिक्रमित कर रखा है। करीब एक वर्ष पूर्व सरकारी निर्देश पर अंचल प्रशासन अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने के लिए स्थल पर गया था। इसके विरोध में संबंधित परिवार की महिला समेत कई पुरूष जमीन पर सो गए थे। इस लिए तत्काल अंचल प्रशासन ने महिला पुलिस की मदद से इस भूमि का अतिक्रमण मुक्त करने की बात कही। फिलवक्त इस जमीन पर भी अतिक्रमण कायम है।

chat bot
आपका साथी