बीड़ी पत्ता गोदाम से अवैध स्प्रीट बरामद

बाटम विश्रामपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी मिली सफलता फोटो 25 डीजीजे 12 कैप्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Apr 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sun, 25 Apr 2021 07:22 PM (IST)
बीड़ी पत्ता गोदाम से अवैध स्प्रीट बरामद
बीड़ी पत्ता गोदाम से अवैध स्प्रीट बरामद

बाटम

विश्रामपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी, मिली सफलता,

फोटो 25 डीजीजे 12

कैप्सन : जब्त स्प्रीट से भरा ड्रम संवाद सूत्र, विश्रामपुर (पलामू) : रेहला के एक बीड़ी पत्ता गोदाम से अवैध स्प्रीट का बरामद किया गया है। पुलिस को यह कामयाबी गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में मिली। इस छापामारी अभियान का नेतृत्व विश्रामपुर के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार ने किया। जानकारी के अनुसार रेहला थाना पुलिस को सूचना मिली कि रेहला ओवर ब्रिज के समीप एन एच 75 के किनारे स्थित एक बीड़ी पत्ता के गोदाम में अवैध रूप से बड़ी मात्रा में स्प्रीट का भंडारण किया गया है। एसडीपीओ सुरजीत कुमार, रेहला थाना प्रभारी श्रीभगवान सिंह व विश्रामपुर थाना प्रभारी धुमा किस्कू पुलिस बल के साथ गोदाम में शनिवार की देर रात छापेमारी की गई। छापेमारी में 35 हजार 150 लीटर अवैध स्प्रीट गोदाम से मिला। हालांकि इस संदर्भ में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि गोदाम में 97 ड्रम व 35 लीटर की क्षमता वाली 450 जार भरा हुआ स्प्रीट जब्त किया गया है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि इतने बड़े पैमाने पर किसने और किसलिए स्प्रीट का भंडारण कर के रखा था। इसके अलावा पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि यह स्प्रीट आता कहा से था और जाता कहा था। उन्होंने बताया कि गोदाम अरुण सिंह का है। छापामारी के समय गोदाम पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नही था। जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी