दो बजे के बाद खुली दुकानों व बाजार कराया गया बंद

नीलांबर-पीतांबर प्रखंड में प्रशासन रहा सक्रिय दी गई चेतावनी बीडीओ सुप्रिया भगत सहित कई लोगों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 07:20 PM (IST)
दो बजे के बाद खुली दुकानों व बाजार कराया गया बंद
दो बजे के बाद खुली दुकानों व बाजार कराया गया बंद

नीलांबर-पीतांबर प्रखंड में प्रशासन रहा सक्रिय, दी गई चेतावनी

बीडीओ सुप्रिया भगत सहित कई लोगों उतरे सड़कों पर

संवाद सूत्र, नीलांबर पीतांबरपुर (पलामू): कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव के रोक थाम को लेकर नीलांबर पीतांबरपुर प्रखंड प्रशासन काफी सक्रिय दिख रहा है। स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत जारी नए लॉकडाउन के अनुसार प्रशासन ने पालन कराना शुरू किया है। गाइडलाइन का अनुपालन कराने के लिए गुरुवार को प्रशिक्षु प्रखंड विकास पदाधिकारी सुप्रिया भगत, थाना प्रभारी गौतम कुमार राय एवं प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी प्रमोद जायसवाल प्रखंड मुख्यालय में काफी सख्त दिखे। पदाधिकारियों ने प्रखंड मुख्यालय के पशु अस्पताल परिसर में लगने वाले सब्जी बाजार पहुंच कर 2 बजे के बाद बाजार को बंद कराया दिया। साथ ही बजार आए किसानों एवं स्थानीय दुकानदारों को शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया। मौके पर उन्होंने कहा कि सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन करना गैरकानूनी है। बावजूद लोग सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं। जिसके वजह से वायरस का संक्रमण फैल रहा है। जिससे कई लोगों को जान तक गंवानी पड़ रही है। ऐसे में सरकार के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनुपालन करना बेहद जरूरी हो गया है। बीडीओ ने दंडाधिकारी के रूप में तैनात प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रमोद कुमार जायसवाल को बैंक, दुकान एवं ग्राहक सेवा केंद्रों पर हरहाल में शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बताते चलें कि प्रशासन के इतनी सख्ती के बावजूद प्रखंड मुख्यालय में कुछ दुकानदार सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं। गाइडलाइन के हिसाब से बंद रहने वाली दुकानों के दुकानदार अपना सट्टा लगाकर दुकान पर बैठे रहते हैं। वैसे दुकानदारों द्वारा ग्राहक आने के बाद शटर उठाकर समान बेचे जाने की शिकायत मिल रही है।

chat bot
आपका साथी