प्रशिक्षण से ज्ञान हासिल कर साझा करें : आरडीडीएच

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर प्रशिक्षण में मिलने वाले ज्ञान को आत्मसात करें। प्रशिक्षित होने के बाद अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जाएं और जन-जन के बीच जानकारियों को साझा करें। उक्त बातें उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डा जॉन एफ कनेडी ने कही। वे सोमवार को स्थानीय महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Dec 2019 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 17 Dec 2019 06:18 AM (IST)
प्रशिक्षण से ज्ञान हासिल कर साझा करें : आरडीडीएच
प्रशिक्षण से ज्ञान हासिल कर साझा करें : आरडीडीएच

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर : प्रशिक्षण में मिलने वाले ज्ञान को आत्मसात करें। प्रशिक्षित होने के बाद अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जाएं और जन-जन के बीच जानकारियों को साझा करें। उक्त बातें उपनिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. जॉनएफ कनेडी ने कही। वे सोमवार को स्थानीय महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित प्रमंडल स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में पलामू, गढ़वा व लातेहार के प्रखंड प्रशिक्षक दल आईपीसी व पीएलए शामिल हुए हैं। इससे पहले आरडीडीएच डॉ. जॉनएफ कनेडी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार गुप्ता, एनएचएम के समन्वयक डॉ. राजीव रंजन वर्मा, डीपीसी अभिषेक आनंद व राष्ट्रीय प्रशिक्षक रवि कुमार आदि ने संयुक्त रूप दीप जलाकर इसकी शुरूआत की। डॉ. कनेडी ने सभी प्रखंड प्रशिक्षक दल से रूबरू हुए। प्रशिक्षण में बेहतर ढंग से ज्ञान हासिल करने की नसीहत दी। साथ ही किसी भी तरह की परेशानी होने पर सूचना देने को कहा। उद्देश्य है कि तत्काल समस्या का समाधान किया जा सके। डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण आवासीय है। इस प्रशिक्षण में प्रखंड प्रशिक्षक दल के माध्यम से उनके समुदाय के स्थानीय स्वास्थ्य मुद्दों पर चर्चा करने, सीखने व सभी तरह के निर्णय लेने की प्रेरणा  मिलेगी। समुदाय सहित सभी लोगों को मिलकर काम करने के लिए बताया जाएगा। राष्ट्रीय प्रशिक्षक पूनम ने बताया कि प्रशिक्षण में पीएलए के 19 से 28  बैठक से संबंधित जानकारियों दी जाएंगी। इसमें बच्चों में दस्त से रोकथाम, बच्चों में कृमि से रोकथाम, निमोनिया, मलेरिया से रोकथाम, एचआईवी एड्स से संबंधित मसले पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी जाएगी। इसी तरह खेल-खेल के माध्यम से सिखाया जाएगा। डा राजीव रंजन वर्मा ने बताया कि पीएलए चार दिन व आईपीसी का तीन दिनों तक बीटीटी का होगा। इसमें व्यवहार में बदलाव और सामाजिक व्यवहार में बदलाव के बारे में बताया जाएगा। डीपीसी पलामू अभिषेक आनंद ने बताया कि प्रशिक्षण से मातृ मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर में कमी लाना भी मुख्य उद्देश्य है। मौके पर एकजुट संस्था से नेशनल प्रशिक्षक पूनम कुमारी, पलामू गढ़वा के जिला समन्वयक एकजुट अजीत कुमार सिंह, राज्य प्रशिक्षक दल वीरेंद्र कुमार पासवान, सविता कुमारी, सोनी कुमारी, रंजू मिश्रा, बंधु उरांव, सुभाष पासवान, जिला समन्वयक अजित सिंह समेत पलामू, गढ़वा व लातेहार के सभी बीटीटी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी