एनपीयू के कॉलेजों में शुरू कराएंगे स्मार्ट क्लासेस : कुलसचिव

मेदिनीनगर नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में बुधवार को विदाई सह स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान निवर्तमान कुलसचिव डा राकेश कुमार को विदाई दी गई और नवपदस्थापित कुलसचिव डा जयंत शेखर का स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 06:54 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:54 PM (IST)
एनपीयू के कॉलेजों में शुरू कराएंगे स्मार्ट क्लासेस : कुलसचिव
एनपीयू के कॉलेजों में शुरू कराएंगे स्मार्ट क्लासेस : कुलसचिव

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर : नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में बुधवार को विदाई सह स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान निवर्तमान कुलसचिव डॉ. राकेश कुमार को विदाई दी गई और नवपदस्थापित कुलसचिव डॉ. जयंत शेखर का स्वागत किया गया। इस बीच कुलसचिव डॉ. जयंत शेखर से बातचीत की गई। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में स्मार्ट क्लास की शुरुआत करना प्राथमिकता में शामिल है। शिक्षकों की कमी स्मार्ट क्लास के माध्यम से कुछ हद तक दूर हो सकेगी। कॉलेजों का फीडबैक लिया है। इसमें शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। सभी कॉलेजों में स्कील ओरिएंटेड कोर्स की पढ़ाई हो। उद्देश्य है कि एनपीयू के छात्र-छात्राओं को जॉब मिल सके। इस दिशा में भी पहल करने पर जोर दिया। बताया कि शिक्षकों की कमी को देखते हुए एनपीयू ने जेपीएससी को पत्र लिखकर शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की है। कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद अगर सभी पदाधिकारी व कर्मी आपसी सहयोग के साथ  कार्य को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से करेंगे तो एनपीयू को देश के अन्य विकसित विश्वविद्यालयों की श्रेणी में पाएंगे।  विदाई समारोह में निवर्तमान कुलसचिव डा राकेश कुमार ने कहा कि कार्यकाल के दौरान विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारियों व शिक्षकेत्तर कर्मियों का पूर्ण सहयोग मिला। कुलपति डॉ एसएन सिंह ने कहा कि कुलसचिव के रूप में डा राकेश कुमार के कार्यकाल में प्रथम दीक्षांत समारोह व प्रथम सीनेट की बैठक हो सकी। मौके पर परीक्षा नियंत्रक डा विजय प्रसाद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी